Advertisement
Home रिचार्ज प्लान Vi ने लॉन्च किए दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जाने कीमत और...

Vi ने लॉन्च किए दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जाने कीमत और वैलिडिटी

0
Vodafone new recharge plan

रिचार्ज प्लान : वोडाफोन-आईडिया कम्पनी ने मार्केट में दो नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए है। Vi ने ये रिचार्ज प्लान्स 128 रुपये और 267 रुपये की कीमत में लॉन्च किए है। जिनमें से 128 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है और दुसरे 267 रुपये के प्लान के साथ 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

जानकारी के लिए बता दे कि, vi ने अपने 267 रूपये वाले प्रीपेड प्लान को जियो के 247 रूपये वाले प्लान के मुकाबले में पेश किया है। जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 25GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। आइये vi के दो नए रिचार्ज प्लान्स के बारें में विस्तार से जानते है।

Vi न्यू प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2021

  • Vodafone-Idea (Vi) का 267 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
  • Vi का 128 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

वोडाफोन का 267 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

वोडाफोन-आईडिया के 267 रूपये वाले प्लान के फायदे की बात करें तो, इसमें 30 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है। इसके अतिरिक्त डेटा इस्तेमाल के लिए 25GB डेटा मिलता है। जिसकी कोई लिमिट नहीं है, आप चाहे तो इसे एक दिन में भी लगा सकते है, या फिर महीने भर यूज़ कर सकते हैइस प्लान का यह भी फायदा है कि, इससे यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर Unlimted Voice Call का फायदा उठा सकता है।

इतना सब मिलने के बाद भी रौजना 100 SMS फ्री मिलते है। जिससे यूजर्स को अलग से रिचार्ज ना करवाना पड़े। यूजर इन फ्री SMS का इस्तेमाल लोकल और नेशनल नंबर के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को Vi Movies & TV का फ्री subscription भी मिलता है।

वोडाफोन का 128 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

वोडाफोन के 128 रूपये वाले प्लान के भी बहुत से फायदे है। यह प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान का सुबह के अलावा रात में भी फायदा मिलता है। यूजर्स को रात में 10 मिनट फ्री कॉलिंग के लिए मिलते है। जिसका फायदा रात को 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक उठा सकते है।

इसके अलावा 28 दिनों तक लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करने होंगे। नेशनल कॉलिंग के लिए लिए भी 2.5 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज लिया जायेगा। अगर ग्राहक SMS करते है, तो 1 रुपये प्रति लोकल SMS और 1.5 रुपये प्रति नेशनल SMS का चार्ज देना होगा।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपने vi न्यू रिचार्ज प्लान लिस्ट 2021, वोडाफोन रिचार्ज प्लान, वोडाफोन रिचार्ज प्लान 128, Vodafone recharge plan 2021, वोडाफोन रिचार्ज प्लान 267, वोडाफोन-आईडिया प्रीपेड प्लान के बारें में जाना। जिससे की आपको न्यू प्रीपेड रिचार्ज के बारें में पूरी जानकारी मिली।

Also Read : Jio, Airtel और Vi की तरफ से डेली 1.5GB और 2GB डेटा वाले रिचार्ज प्लान

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version