Advertisement
Home टेक न्यूज़ Vivo Y32 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ हुआ लॉन्च,...

Vivo Y32 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

0

Vivo Y32 स्मार्टफोन की कीमत – हाल ही में वीवो कंपनी ने अपनी बजट रेंज सीरीज में एक नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए Vivo Y32 को चीनी बाजार में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Vivo Y31 का सक्सेसर वेरिएंट है। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है ।

इसके अलावा फोन के पीछे वाली साइड में नए डिजाइन वाला डुअल रियर कैमरा मिलता है। फ्रंट में यह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन 27 दिनों के स्टैंडबाई टाइम और 18 घंटे के टॉक टाइम बैकअप के साथ आता है। आइए Vivo Y32 स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से जानते हैं..

Vivo Y32 स्मार्टफोन की कीमत

Vivo Y32 स्मार्टफोन

वीवो Y32 स्मार्टफोन को चीन में एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत CNY 1,399 यानि लगभग 16,500 रुपये है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। चीन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह सेल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि अभी इसकी सेल डेट का खुलासा नहीं किया गया है। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट Foggy Night और Harumi Blue में उपलब्ध होगा। वीवो Y32 की इंडिया में लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है ।

वीवो Y32 मोबाइल फोन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इसमें 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720×1,600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। यह स्मार्टफोन octa-core Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 8GB रैम दी गई है। Vivo Y32 स्मार्टफोन Android 11 OS के साथ OriginOS 1.0 पर आधारित है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है ।

Vivo Y32 में पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मुख्य सेंसर 13MP का है, जबकि 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth 5.0, GPS, A-GPS, USB Type C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं ।

Also Read : HTC Wildfire E2 Plus स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और 4600mAh बैटरी

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version