5,000 mAh बिग बैटरी व एंड्रॉयड 11 पर आधारित Vivo Y15s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

वीवो कम्पनी ने अपने y सीरीज के एक और स्मार्टफोन Vivo Y15s को बीते दिन यानि 18 फरवरी को भारत में लॉन्च कर दिया है। y सीरीज का यह स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन है।

शोर्ट रूप में मोबाइल के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन शानदार डिजाइन के साथ आता है साथ में स्मार्टफोन मीडियाटेक हिलिओ p35 प्रोसेसर से लेस व 5000mAh की बिग बैटरी के साथ आता है। कमाल की बात तो यह है की इतने बढ़िया स्पेसिफिकेशन होने के कारण भी स्मार्टफोन की कीमत ग्यारह हजार से भी कम है। आइये स्मार्टफोन के बारे में पूरी डिटेल से जानते है। Also Read: Realme GT 2 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, जाने कीमत व स्पेसिफिकेशन

Vivo Y15s स्मार्टफोन की कीमत:

Vivo Y15s स्मार्टफोन की पहली सेल बीते दिन यानि 18 फरवरी से वीवो की ऑफिसियल वेबसाइट व रिटेल पर उबलब्ध हो गया है। इसके एकमात्र वेरिएंट की कीमत 10,990 रूपये है।

Vivo Y15s स्पेसिफिकेशन:

  • Vivo Y15s os एंड्रॉयड 11, Funtouch OS 11.1 पर आधारित स्मार्टफोन होगा।
  • मोबाइल की डिस्प्ले की बात करे तो 6.51 इंच (1600X720) का Halo FullView HD डिस्प्ले दिया गया है।
  • इसके अलावा, स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में डबल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा व 2 मेगापिक्सल का सुपर मेक्रो सेंसर शामिल है।  
  • वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • फोन में 3GB RAM के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
  • फोन में 5,000mAh की बिग बैटरी मिलती है जो रिवर्स चार्जिंग ऑप्शन के साथ आती है।
  • फ़ोन 8.28 mm पतला है व साथ में स्मार्टफोन का वजन महज 179 ग्राम है।
  • phone को वेव ग्रीन व मिस्टिक ब्लू दो कलर आप्शन के साथ उतारा गया है।

Also Read: Samsung Galaxy S22:भारत में पहली बार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च गैलेक्सी एस सीरीज, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles