Advertisement
Home मोबाइल फोन Vivo V23 सीरीज का न्यू स्मार्टफोन Vivo V23e आज दोपहर 12 बजे...

Vivo V23 सीरीज का न्यू स्मार्टफोन Vivo V23e आज दोपहर 12 बजे होगा लॉन्च, लॉन्च से पहले जाने सम्भावित कीमत व फीचर

0
Vivo V23e

वीवो v23 सीरीज का एक और स्मार्टफोन वीवो v23e स्मार्टफोन आज यानि 21 फरवरी को दोपहर के 12 बजे लॉन्च होगा। वीवो के इस फोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक हो गई है। साथ ही, कंपनी ने इस फोन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है।

शोर्ट रूप में इस स्मार्टफोन के फीचर की बात करें तो वीवो के इस मिड बजट फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे प्रिमर कैमरा 50 मेगापिक्सेल का होगा। स्मार्टफोन की बैटरी 4,050 mAh मिलेगी। चलिए आइए, वीवो के इस अपकमिंग फोन से जुड़ी हर डिटेल विस्तार से जानते है। Also Read: Jio Sim का Net Balance कैसे चेक करें ?

Vivo V23e स्मार्टफोन की सम्भावित कीमत:

हाल ही में लॉन्च हुए वीवो v23 स्मार्टफोन की कीमत 28,990 रुपये है। लीक हुए रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 25,990 रुपये हो सकती है। हालांकि, फोन की रियल प्राइस लॉन्चिंग के बाद ही पता चल पायेगी।

Vivo V23e स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन:

  • Vivo V23e स्मार्टफोन os एंड्राइड 12 पर आधारित स्मार्टफोन है।
  • मोबाइल की डिस्प्ले की बात करे तो 6.44 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा।
  • फोन के स्क्रीन का रेजोलूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा।
  • इसके अलावा, स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर से लैस है, जो की एक पावरफुल प्रोसेसर है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर व 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर मौजूद होगा।
  • वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • फोन में एक ही वेरिएंट 8GB RAM/256GB स्टोरेज मिलेगा। साथ ही फोन में वर्चुअल RAM एक्सपेंशन का सपोर्ट भी मिलेगा।
  • फोन में 4,050 mAh की बैटरी दी जाएगी, जो की 44 वाट फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।
  • साथ में Vivo V23e मे 4,050mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
  • फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, डुअल बैंड Wi-Fi का सपोर्ट मिलेगा।

Also Read: गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड 21 फरवरी 2022: Garena FF Redeem Code, Claim Free Rewards

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version