vivo v21 5g स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जाने क्या है इस फोन की खासियत

VIVO V21 5G हेल्लो दोस्तो जैसा की आप सब जानते ही है की Vivo कम्पनी ने V सीरिज का दमदार फीचर वाला स्मार्ट फ़ोन लॉन्च कर दिया है । जिसका नाम vivo v21 5G है। ये तो हम सब को पता ही है की vivo की V series मुख्यतः अपने कैमरा के लिए जानी जाती है और इस स्मार्ट फ़ोन की भी मुख्य हाईलाइट कैमरा ही है। इसमे हमें 64MP का रीयर और 44MP की सेल्फी मिलती है इसके साथ ही आगे व पीछे दोनों तरफ OIS का सपोर्ट मिलता है ।

तो चलिए Vivo V21 5G की Price , Performens , Cameras और सभी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानते है ।

Vivo V21 5G Price In India :

Vivo V21 5G को भारत में दो वेरियंट (8GB RAM 128GB ROM व 8GB RAM 256GB ROM ) के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें की 8GB RAM 128GB ROM (Storage) वाले वेरियंट की कीमत Rs 29,990 रखी गई है वहीं दुसरे की बात करें तो 8GB RAM 256GB ROM की कीमत Rs 32,990 रखी गई है और साथ ही रंगों की बात करें तो यह स्मार्ट फ़ोन तीन रंगों Arctic White, Dusk Blue और Sunset Diesel के साथ आता है ।

Vivo V21 5G Specifications & Features :

  • Vivo V21 5G Android 11 पर आधारित है और इसमे हमें Funtouch OS 11.1 मिलता है।
  • फ़ोन में Super Amoled 90Hz डिस्प्ले (6.44″ (1080 X 2400) के साथ ही HDR 10+ का सपोर्ट भी मिलता है और ब्राइटनेस 500 Nits तक दी गई है जिससे की सनलाइट में देखने पर भी आपको कोई प्रॉब्लम न हो।
  • स्मार्ट फ़ोन में हमें Rear कैमरा 64MP + 8MP + 2MP With OIS (Optical Image Stabilization) के साथ मिलते है और फ्रंट कैमरा 44MP OIS With Dual Flash लाइट के साथ मिलता है जिससे की फोटो की बात करें तो नाईट में बहुत ही अच्छी क्वालिटी की आने वाली है।
  • Processor की बात करें तो MediaTek का Dimensity 800U दिया गया है।
  • इसके साथ ही 4000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ साथ 33W का फ़्लैश चार्जर (Type C) के साथ दिया गया है जिससे की आप फ़ोन को 0 % to 100 % केवल 60 मिनट में कर सकेंगे ।
  • वहीं फ़ोन का Weight केवल 176 ग्राम ही है जिससे की मोबाइल फ़ोन बहुत हल्का फील होता है ।
  • स्मार्ट फ़ोन में आगे व पीछे दोनों तरफ gorrila ग्लास की protection आती है जिससे की थोड़ी ऊंचाई या फिर नार्मल हाथ से छुट जाने पर कोई ज्यादा नुकसान नही होगा ।
  • फ़ोन के साथ 8GB RAM तो आती ही है और एक्स्ट्रा इसको हम 3GB Extend. भी कर सकते है जिससे की RAM बढ़कर 11GB तक हो जाती है।

Vivo v21 Highlights :

ModelVIVO V21 5G
PriceRs 29,990
ProcessorMediaTek Dimensity 800U
RAM/ROM8GB RAM 128GB ROM
DisplayFull hd+ Super Amoled 90Hz Display
Camera64MP + 8MP + 2MP Rear And 44MP Selfie Camera
Color OptionsArctic White, Dusk Blue, Sunset Diesel
Battery4000 mAh Lithium-ion Battery
Charger33W Flash Charger With Type C in the box
Weight176 g

Vivo V21 5G में Connectivity की बात करें तो इसमें हमें लगभग सभी ऑप्शन मिलते है, जैसे की एक 5G LTE और एक 4G LTE यूज़ कर सकतें है, और Bluetooth 5.1, GPS/ A-GPS इसके साथ ही हैडफ़ोन जैक नही दिया जाता है उसके लिए अलग से कनेक्टर हमें बॉक्स के अंदर मिल जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles