Vivo T1 5G: स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, आइये जाने कीमत व स्पेसिफिकेशन

Vivo T1 5G Launch: वीवो टी1 5g स्मार्टफोन बुधवार यानि 9 फरवरी को भरतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। यह वीवो टी सीरीज का भारत में पहला स्मार्टफोन है। यह 5जी स्मार्टफोन मिड रेंज में पेश किया गया है। शोर्ट में स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसी बहुत सी खूबियां देखने को मिलती हैं। आइए चलिए, आपको वीवो के इस नए स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं। Also Read: iQOO 9 series: जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च, अमेज़न ने किया पेज लाइव

Vivo T1 स्मार्टफोन की कीमत:

वीवो T1 5G स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 4GB RAM/128GB स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये है। 6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,900 रुपये है। साथ में 8GB RAM/128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। Also Read: Realme GT 2 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, जाने कीमत व स्पेसिफिकेशन

Vivo T1 5G स्पेसिफिकेशन:

  • Vivo T1 5G os एंड्रॉयड 12, Funtouch OS 12.0 पर आधारित स्मार्टफोन होगा।
  • मोबाइल की डिस्प्ले की बात करे तो 6.58 इंच का फुल-एचडी+ lcd डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
  • फोन में टर्बो कूलिंग फीचर का आप्शन भी है, जो गेमिंग के दौरान फोन को ज्यादा गर्म होने प्रोटेक्ट रखता है।
  • इसके अलावा, स्मार्टफोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है, जो की एक पावरफुल प्रोसेसर है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर सेंसर शामिल है।  
  • वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • फोन में 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
  • फोन में 5,000mAh की बिग बैटरी दी जाएगी, जो 18 वाट फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी
  • फोन को स्टारलाइट ब्लैक और रेनबो फैंटसी दो कलर आप्शन के साथ उतारा जायेगा।

Vivo T1 5G सेल डेट व ऑफर:

वीवो T1 स्मार्टफोन की पहली सेल 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे Flipkart, vivo.com और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत यदि आप HDFC बैंक कार्ड्स से पेमेंट करेंगे तो 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होगा।

Also Read: OnePlus Nord CE 2 5G: 17 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन व कितनी होगी कीमत

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles