टॉप 5 टैबलेट अंडर 10000: 10 हजार रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट टैबलेट

अन्य टॉप गैजेट्स : आज हम आपको टॉप 5 टैबलेट अंडर 10000 के बारें में बताने वाले है। जैसा की आप सभी जानते है, कोरोना के समय में लोगो का ऑफिस जाना बंद हो गया है और वे घर पर अपना काम निपटाने की कोशिश करतें है वैसे तो लैपटॉप भी ऑफिस का वर्क करने के लिए बेस्ट आप्शन है लेकिन कम बजट वाले लोग एक अच्छा टेबलेट लेना ही पसंद करते है जो हमेशा काम में आ सके ।

4g कॉलिंग टैबलेट अंडर 10000 : टेबलेट का इस्तेमाल किसी भी रूप में किया जा सकता है फिर चाहे आप पढ़ाई करते हो, ऑफिस का काम करते हो, या फिर बड़ी स्क्रीन में विडियो देखना पसंद करते हो। सभी प्रकार से काम में लिया जा सकता है इसलिए हम आपको बेस्ट 4g टैबलेट अंडर 10000 के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है जिन्हें ऑनलाइन क्लासेज या अपनी जरूरत से हिसाब से खरीदा जा सकता है ।

Top 5 4g tablets under 10000

  • Panasonic Tab 8 HD टैबलेट
  • LAVA Aura 2 टैबलेट
  • I Kall N14 2 टैबलेट
  • acer One 7 टैबलेट
  • Lenovo Tab M8 टैबलेट

Best tablet under 10000 with 4g sim slot :

Panasonic Tab 8 HD टैबलेट प्राइस

Panasonic काफी समय से चला आ रहा ब्रांड है और इस पर भरोसा भी किया जा सकता है टेबलेट के price की बात करें तो यह सिर्फ 9,499 रुपये में आता है, Panasonic Tab के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस टैब में 8 इंच का hd डिस्प्ले मिलता है। यह 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। 4g टेबलेट ड्यूल सिम को सपोर्ट करती है ।

इसमें Mediatek 2.0 GHz Octa Core प्रोसेसर मिलता है। यह मॉडल Android Pie v9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बैटरी की बात करें तो 5100mAh बैटरी, विडियो रिकॉर्डिंग और फोटो क्लिक करने के लिए रियर में 8 मेगापिक्सल, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। टेबलेट के साथ एक साल की वारंटी भी मिलती है ।

LAVA Aura 2 टैबलेट प्राइस

लावा टैबलेट 4g के price की बात करें तो यह सिर्फ 9,999 रुपये में आता है, lava Tab के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस टैब में 8 इंच का hd डिस्प्ले मिलता है। यह 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। टेबलेट ड्यूल सिम को सपोर्ट करती है ।

इसमें Mediatek Octa Core प्रोसेसर मिलता है। यह मॉडल Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बैटरी की बात करें तो 5100mAh बैटरी, विडियो रिकॉर्डिंग और फोटो क्लिक करने के लिए रियर में 8 मेगापिक्सल, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। टेबलेट के साथ एक साल की वारंटी भी मिलती है, ऐसे EMI आप्शन के जरिए भी खरीदा जा सकता है जिसमें 1,667 रुपए per month देने होंगे ।

I Kall N 14 2 टैबलेट प्राइस

i kall कम्पनी की तरफ से आने वाले टेबलेट की price 6,999 रुपए है जो आपके लिए बहुत बढ़िया साबित हो सकती है आइये अब इसके स्पेसिफिकेशन के बारें में जानते है। टैबलेट में में 8 इंच का hd डिस्प्ले मिलता है। यह 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। एक बात आपको बता दे की टेबलेट सिंगल सिम (सिंगल Sim) को सपोर्ट करती है ।

I Kall N 14 2

यह मॉडल Android Pie v9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बैटरी की बात करें तो 5000mAh बैटरी, विडियो रिकॉर्डिंग और फोटो क्लिक करने के लिए रियर में 8 मेगापिक्सल, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। टेबलेट के साथ एक साल की वारंटी भी मिलती है, ऐसे EMI आप्शन के जरिए भी खरीदा जा सकता है जिसमें 1,167 रुपए per month देने होंगे ।

acer One 7 टैबलेट प्राइस

acer One 7 टेबलेट की price 9,500 रुपए है जो आपके लिए बहुत बढ़िया साबित हो सकती है आइये इसके स्पेसिफिकेशन के बारें में जानते है। टैबलेट में में 7 इंच का hd डिस्प्ले मिलता है। यह 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। एक बात आपको बता दे की टेबलेट ड्यूल सिम (Dual Sim) को सपोर्ट करती है ।

acer One 7

यह मॉडल Android 8.1 64-bit ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बैटरी की बात करें तो 5000mAh बैटरी, विडियो रिकॉर्डिंग और फोटो क्लिक करने के लिए रियर में 5 मेगापिक्सल, फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। टेबलेट के साथ एक साल की वारंटी भी मिलती है, ऐसे EMI आप्शन के जरिए भी खरीदा जा सकता है जिसमें 1,584 रुपए per month देने होंगे ।

Lenovo Tab M8 टैबलेट प्राइस

acer One 7 टेबलेट की price 9,499 रुपए है जो आपके लिए बहुत बढ़िया साबित हो सकती है आइये इसके स्पेसिफिकेशन के बारें में जानते है। टैबलेट में में 8 इंच का hd डिस्प्ले मिलता है। यह 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें voice call का आप्शन नहीं मिलता है। टैब में MediaTek Helio A22 Quad Core (2.0 GHz) प्रोसेसर मिलता है ।

यह मॉडल Android 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बैटरी की बात करें तो 5000mAh बैटरी, विडियो रिकॉर्डिंग और फोटो क्लिक करने के लिए रियर में 8 मेगापिक्सल, फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। टेबलेट के साथ एक साल की वारंटी भी मिलती है, ऐसे EMI आप्शन के जरिए भी खरीदा जा सकता है जिसमें 1,584 रुपए per month देने होंगे ।

निष्कर्ष

आज हमने आपको टॉप 5 टैबलेट अंडर 10000, बेस्ट 4g टेबलेट, 4g टेबलेट अंडर 10000 और best tablets under 10000 in india 2021 के price और Specifications के बारें में पूरी जानकारी दी जिससे की आपको बेस्ट टेबलेट अंडर 10000 की प्राइस में खरीदने में कोई दिक्कत ना हो।

Also Read :- भारत का सबसे सस्ता 5g स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles