टॉप गैजेट्स न्यूज़: देश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में हर किसी को घर में पूरे दिन किसी ना किसी काम के लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ती ही रहती है। नहाने के लिए अक्सर लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं । लेकिन किचन के पानी को गर्म करने के लिए ज्यादातर लोग Gas या Induction का ही इस्तेमाल करते हैं । जिसमें काफी समय लगता है। अक्सर किचन में बर्तन साफ करने या खाना पकाने जैसे कई काम होते हैं जिनमें पानी का बार बार इस्तेमाल होता है । अगर आप चाहे तो अब Instant Water Geyser के जरिये ठंडे पानी मिनटों में गर्म कर सकते है और वो भी महज 1,199 रुपए के खर्च करके।
टैप वाटर हीटर/ Instant Water Geyser
Tap Water Heater जो की आजकल बेहद Trending Product बना हुआ हैं, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर किचन में काम कर रही महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। ये वाटर हीटर बेहद किफायती होने के साथ-साथ आकार में बेहद छोटे और सस्ते भी होते हैं। इन्हें बेहद आसानी के साथ आपके नल से अटैच किया जा सकता है। एक बारी अटैच हो जाए तो फिर नल से निकलने वाला पानी अपने आप गर्म हो जाता है।
इसकी फिटिंग भी बेहद ही आसान होती है और लोकल प्लंबर भी इन्हें आसानी से आपके घर के किचन में फिट कर सकता है। यह आकार में इतना छोटा होता है कि इसमें कुछ लीटर पानी ही गर्म किया जा सकता है । तो अगर आप भी अपने घर में इसे लगवाना चाहते हैं तो मार्केट में यह आसानी से उपलब्ध है । चलिए आज हम आपको इसकी खासियत के बारे में विस्तार से बारे में बताने जा रहे हैं।
अमेज़न से लेकर फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ZIGMA WinoteK WinoteK Sun Instant Water Geyser आसानी से अवेलेबल है । आज हम आपको जिस टैप वाटर हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं, वह अमेजन पर मिल रहा है । इसे आप 1199 रुपए में खरीद सकते हैं। इस वाटर हीटर को फाइव स्टार मिल चुके हैं । यह एक बार में 1 लीटर पानी को गर्म कर देता है यह 3 लीटर से लेकर 9 लीटर की कैपेसिटी में उपलब्ध है। इसकी आपको 1 YEAR की WARRANTY भी मिलती है ।