Apple iPhone 13 Series के बारें में खास जानकारी आई सामने, मिल सकती है 1TB की स्टोरेज

Apple iPhone 13 Series Specifications : पीछे कुछ महीनो पहले ही एप्पल ने अपनी 12 सीरिज लॉन्च की थी, जो पीछे साल लॉन्च होनी थी लेकिन lockdown के कारण लेट हो गई, इसलिए इसी साल लॉन्च किया गया है, और अब एक और नई सीरिज iphone 13 सीरिज लॉन्च होने की बात सामने आई है, जो इसी साल के अंत में लॉन्च की जा सकती है ।

लॉन्च होने का खुलासा होने के साथ ही, सीरिज की स्टोरेज और बैटरी के बारें में भी सुचना आई है, जो iphone 12 से अपग्रेड लेवल के होने वाली है, कहा जा रहा है की iphone 12 की तुलना में iphone 13 में बैटरी mAh ज्यादा होने वाला है, ऐसे में फेंस को पिछले साल की तरह प्रीमियम मॉडल्स को शामिल करने की उम्मीद है ।

Apple iPhone 13 Series Specifications and Review :

  1. जिस तरह से एप्पल ने अपनी 12 सीरिज में चार स्मार्टफोन को लॉन्च किया था उसी प्रकार से एप्पल 13 सीरिज के भी चार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है ।
  2. जिनके नाम कुछ इस प्रकार हो सकते है, iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 pro और iPhone 13 max  
  3. रिपोर्टरों की माने तो इस बार लॉन्च होने वाली न्यू सीरिज में बैटरी के mAh को बढ़ाया जा सकता है ।
  4. जिनमें बैटरी कुछ इस प्रकार होगी, iPhone 13 mini में 2,406mAh, iPhone 13 में 3,095mAh, iPhone 13 pro में भी 3,095mAh और iPhone 13 max में 4,352mAh  की बैटरी हो सकती है जो पहले वाले iphones से काफी बड़ी है ।
  5. जिससे हम कह सकते है की iphone अपनी बैटरी पर भी फोकस करने लगा है, और अब बैटरी भी ज्यादा बड़ी दी जाती है ।
  6. सबसे बड़ी बात, इस बार यह कहा जा रहा है की iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max 1TB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकते हैं, जबकि अब तक iphone 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए है ।
  7. रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 लाइनअप के सभी मॉडलों में LiDAR सेंसर हो सकते हैं, जबकि पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 12 सीरीज के सिर्फ दो फोन iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में LiDAR सेंसर दिया गया था, आपको बता दे की LiDAR सेंसर का इस्तेमाल फिलहाल लो-लाइट फोटोग्राफी और AR इफेक्ट के लिए किया जाता है ।

Read Also : जाने, सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल के बारें में, टॉप 15 लिस्ट 2021

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles