Flipkart Big Shopping Days दिसम्बर 2019 सेल, 85% तक मिलेगा डिस्काउंट

Flipkart Big Shopping Days Sell : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) अपने ग्राहकों के लिए Big Shopping Days Sell के तहत बेहतरीन ऑफर्स के साथ आपको ऑनलाइन शॉपिंग का मौका दे रही है .यह ऑफर्स आपको Flipkart.com पर 1 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक “jo har naa ko haan mein badal dein” स्लोगन के साथ दिया जा रहा है . और यदि आप फ्लिपकार्ट के Plus member है तो ऑफर्स आपके लिए आज यानि 30 november रात्रि 8 बजे से शुरू हो जाएगा . 5 दिन तक चलने वाली इस सेल में फ्लिपकार्ट कस्टमर विभिन्न कैटेगरीयों में आपको भारी डिस्काउंट मिलेगा.

Flipkart Big Shopping Days दिसम्बर 2019 सेल, 85% तक मिलेगा डिस्काउंट | ✓Sell on Flipkart From December 1st to 5th Customer Will Get Discount up to 85% on flipkartcom Enjoy Several Benefits‎

जाने ! Flipkart Big Shopping Days की किस कैटेगरी में कितना डिस्काउंट मिलेगा?

फ्लिपकार्ट पर 1st Dec to 5 Dec तक चलने वाली इस सेल में अपने पसंदीदा परिधान और फुटवियर ब्रांडों पर 50-80% की छूट मिलेगी ,टीवी और उपकरणों पर 75% तक की छूट, लैपटॉप, कैमरा और अन्य प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक की छूट,शीर्ष घर, फर्नीचर ब्रांडों पर 40-80% की छूट और सौंदर्य, खिलौने और बच्चे की देखभाल आवश्यक रूप से कम से कम 99 रुपए है!

इसके अतरिक्त आप एक्स्ट्रा बेनिफिट भी उठा सकते है जो की आपको HDFC Debit और Credit Card पर दिया जाएगा .यदि आप एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके flipkart से Online Shopping करते है तो आप तकरीबन सभी प्रोडेक्ट पर  10% की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते है  ।

Big Shopping Days are back from December 01 to 05, 2019 at Flipkart.com

Flipkart Mobiles Big Shopping Days

स्मार्टफोन खरीद पर होगी भारी बचत

यदि आप कोई Smartphone या iPhone खरीदने की सोच रहे है तो 1 दिसम्बर से 5 दिसम्बर का समय आपके लिए सबसे बेहतर है क्योकि सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स के लिए Big Shopping Days लेकर आ रही है .

इस सेल ऑफर में आप

  • Realme 5 Pro (Up to 8GB With 48MP Quad Cam) फोन को मात्र 12,999 रूपये ,
  • Samsung Galaxy S9 ( 64GB-4 GB RAM) को 27,999 रूपये ,
  • Apple iPhone 7 (32 GB) को 24,999 रूपये और
  • Realme C2 ( 32 GB-2 GB RAM) को महज 5,999 रूपये में खरीद सकते है .

Flipkart Big Shopping Days SmartPhone Sell Click Here

सस्ते में LED TV खरीदने का मौका:

Flipkart TVs Big Shopping Days

अगर आप स्मार्ट टीवी (TV) खरीदते हैं तो आपको

  • Mi LED Smart TV 4A PRO 80 cm (32) with Android मात्र 11,999 रूपये में मिल रहा है ,
  • Mi LED Smart TV 4A Pro 108 cm (43) with Android 21,499 रूपये में खरीद सकते है.
  • Vu Ultra Smart 80cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV 11,499 रूपये में ,
  • iFFALCON by TCL 79.97cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV with HDR 10 And Google Assistant (32F2A) 9,999 रूपये में ,
  • Samsung 80cm (32 inch) HD Ready LED TV 2018 Edition 11,999 रूपये में और
  • Sony Bravia R202F 80cm (32 inch) HD Ready LED TV (KLV-32R202F) 17,999 रूपये में मिल रहा है

आने वाला है नया टीवी : Mi TV 4X 55-Inch 4K HDR Display launched 2020 Edition with Dolby Audio & PatchWall 2.0

इनके अलावा लगभग सभी Smart or Non Smart Television को भारी डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीद सकते है *T&C अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर जाए और Flipkart Big Shopping Days Sell का लाभ उठायें.

Flipkart Big Shopping Days Sell Click Here

अन्य बेस्ट शॉपिंग सेल ऑफर्स :

Flipkart Fashion Big Shopping Days

इसके अलावा आप boAt, JBL के HeadPhone & Speakers पर अधिकतम 70% , Gaming Laptops पर 40% ,DSLR & Cameras पर अधिकतम 10,000 रूपये , Philips ,Pigeon के Irons,Mixers जैसे प्रोडक्ट पर 75% ,Men Footwear पर 40-80% ,Women Ethnic Wear पर 50-80% तक की भारी भरकम छुट प्रदान की जा रही है .

आप Flipkart पर सभी ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए निचे दिए लिंक पर जाकर आज ही अपनी पसंदीदा खरीदारी कर ले क्योकि ये ऑफर सिमित समय के लिए है और सबसे पहले खरीदने वाले कुछ ग्राहक ही Extra Discount का बेनिफिट उठा सकेंगे .

Flipkart Big Shopping Days Sell Click Here

खरीदारी के लिए शुभकामनाएं!

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles