30,000 रुपए से कम कीमत में इस साल के 5 बेस्ट स्मार्ट LED टीवी

टेक न्यूज़: क्या आप अपने लिए 30,000 रूपये तक की कीमत का एक नए डिजाइन, हाई-क्वॉलिटी स्क्रीन, बेहतरीन और दमदार फीचर्स वाला बेस्ट स्मार्ट LED टीवी खोज रहे है ? यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है, आपकी यह खोज यहाँ पूरी हो जाएगी । आइये जाने : Best 5 TVs Under Rs 30000 India in Hindi .

जैसा की आपको पता ही होगा की 2019-2020 के इस दौर में भारतीय इलेक्ट्रोनिक मार्केट में Nokia टीवी, Samsung, शाओमी Mi, Vu, TCL, Kevin, Shinco, Telefunken, METZ , Sanyo इत्यादि बहुत सारे दूसरे टेलीविजन ब्रैंड्स कम्पनियों के चलते कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है और यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है की कौन सा स्मार्ट LED टीवी सबसे बेस्ट है ?

Best 5 TVs Under Rs 30000 India in Hindi

आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए हम लेकर आये है, आपके लिए  30,000 रुपए से कम कीमत के 5 बेस्ट बेहतरीन स्मार्ट LED टीवी की सूची पर उससे पहले आपको How to Choose the Best Smart Android TV Buying Guide को पढ़ना चाहिए।

1. Mi LED TV 4X 125.7 cm (50) 4K Ultra HD Android TV

स्मार्टफोन की दुनिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कम्पनी Xioami इंडिया ने टीवी मार्केट में काफी धूम मचा रखी है और हाल ही में इस कम्पनी ने अपना Mi LED TV 4X 50 Inch 4K Ultra मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा है। Mi LED TV 4X 50 Inch 4K Ultra की अमेज़न पर कीमत 29,999 रूपये है.

Best Mi LED TV 4X 125.7 cm (50) 4K Ultra HD Android TV

इस टीवी में आपको LED Panel के साथ 4K HDR 10-bit वाली स्क्रीन मिलती है जो की 3840×2160 Resolution के साथ है , टीवी का Refresh Rate 60 hertz है और इसे आप अपने मोबाइल और लैपटॉप के साथ भी वायरलेस के द्वारा जोड़ कर इसेमाल कर सकते है।

इसके अलावा इस टीवी में आपको PatchWall , Netflix, Prime Video और Hotstar जैसे फीचर्स भी मिलते है . साथ ही आपको Android TV 9.0 + Google Assistant Data Saver भी इन बिल्ट मिलता है । अगर इसमें Connectivity Ports की बात करे तो आपको 3 HDMI Ports, Blu Ray players gaming console, 2 USB ports जिसके द्वारा आप इसमें hard drives और अन्य USB devices भी जोड़ सकते है ।अन्य जानकारी और इसे Buy करने के लिए निचे दिए लिंक पर जाए ..

2.Samsung 100 cm (40 Inches) Smart 7-in-1 Full HD Smart LED TV UA40N5200ARXXL

सैमसंग जो की अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है आपको  इसके high, low और median कीमत के स्मार्टफोन बाज़ार में मिल जायेंगे . Samsung ने हाल ही में अपना 40 इंच का 7-in-1 Full HD Smart LED TV जिसका मॉडल नंबर UA40N5200ARXXL है मार्केट में लॉन्च किया है . जिसकी कीमत अमेज़न पर 27,999 रूपये है .

Best Samsung 100 cm (40 Inches) Smart 7-in-1 Full HD Smart LED TV UA40N5200ARXXL

Samsung  के इस 40 इंची फुल HD स्मार्ट टीवी में आपको Full HD LED Panel Display जिसका Resolution 1920×1080 और Refresh Rate 60 hertz मिलता है . Connectivity Ports में आपको यहाँ 2 HDMI Ports मिलते है जिसके द्वारा आप अपने set top box, Blu Ray players, gaming console को जोड़ सकते है . साथ ही 1 USB Port दिया गया है ताकि आप टीवी के साथ hard drives या USB devices को कनेक्ट कर सके.

यदि इस टीवी के स्मार्ट फीचर की बात करे तो इसमें आपको Screen Mirroring , Live Cast , Content sync & share और Mobile Set-up का भी आप्शन भी मिलता है .आप अपने मोबाइल स्मार्टफोन की स्क्रीन को टीवी में cast करके मोबाइल ऑडियो , विडियो और फोटो को टीवी में आसानी से देख सकते है . साथ ही मोबाइल app को भी टीवी स्क्रीन के द्वारा use कर सकते है . अन्य जानकारी और इसे Buy करने के लिए निचे दिए लिंक पर जाए ..

3. TCL 49 inches Full HD LED Certified Android Smart TV P30 49P30FS

Top 5 की इस सेगमेंट में नंबर 3 पर TCL Corporation जो की चाइना की कम्पनी है का TCL P30 Series का मॉडल नंबर TCL 123.13 cm (49 inches) Full HD LED Certified Android Smart TV P30 49P30FS आता है। जिसकी कीमत अमेज़न पर 29,999 रूपये है ।

Best 3 SPECIFICATIONS & FEATURES TCL 123.13 cm (49 inches) Full HD LED Certified Android Smart TV P30 49P30FS

इस TCL ब्रांड मॉडल में आपको Full HD Quality की 1920p x 1080p Resolution की LED स्क्रीन मिलती है , जिसका Refresh Rate 60 hertz है . टीवी का Operating System जो AndroidO (Certified by Google) है और Graphics Coprocessor – Dual Core MALI 470 पर बेस्ड है ।

इस TCL TV की डिजाईन काफी Slim है तथा इसमें प्रदान की गई HDR डिस्प्ले जो की आपको बेहतर स्क्रीन क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम है , TV में उपस्थित Connectivity पोर्ट्स में आपको 2 HDMI Port मिलते है जिससे आप set top box, Blu Ray players, gaming console को जोड़ सकते है तथा साथ ही 1 USB Port भी दिया है ताकि आप अपनी Hard Disk या अन्य USB devices को जोड़ सके. टीवी का साउंड 2 Channel speakers के आउटपुट के साथ 20 Watts का दिया है ।

इसके अलावा आपको इसमें Pre-Install Jio Cinema, Netflix, YouTube, Hotstar, Voot, YuppTV, Eros Now, और कई अन्य Google App प्रदान की गई है जिससे आप भरपूर मनोरंजन का फायदा उठा सकते है ।अन्य जानकारी और इसे Buy करने के लिए निचे दिए लिंक पर जाए ..

4. Vu 108 cm (43 inches) Full HD UltraAndroid LED TV 43GA (Black) (2019 Model)

बेस्ट 5 की इस सेगमेंट में नंबर 4 पर हम आपको Vu Televisions जो की United States of America की Television brand, LED TV और Display Manufacturer कंपनी के ४३ इंच फुल HD UltraAndroid LED TV 43GA को खरीदने की पेशकश कर रहे है .जो की इस समय भारतीय टीवी बाजार में काफी लोकप्रिय है और कस्टमर इसे काफी पसंद भी कर रहे है . अमेज़न पर इसकी कीमत 22,999 रूपये है .

Vu Full HD LED TV SPECIFICATIONS & FEATURES

यह Vu 43 inches Full HD UltraAndroid LED TV 43GA जो की Android Pie 9.0 Operating System Dual Core mali 470 MP के साथ आता है और इसमें आपको  A+ Grade LED स्क्रीन Panel High Brightness के साथ मिलता है जो की यदि आप PC Game खेलने के शौकीन है तो आपके लिए परफेक्ट है .

इस टीवी का Resolution Full HD के साथ 1920×1080 पिक्सल और Refresh Rate 60 hertz है जो की आपको बेहतर स्क्रीन क्वालिटी प्रदान करता है . टीवी में आपको अपने set top box, Blue Ray players या gaming console को जोड़ने के लिए 2 HDMI Ports तथा 2 USB Ports भी दिए है जिससे आप अन्य USB devices को जोड़ सकते है .

आपके मनोरंजन के लिए इसमें YouTube, Netflix, Prime Video, Hotstar इत्यादि एप्लीकेशन प्री-इंस्टाल मिलती है .

अगर टीवी के साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको 24 Watts output स्पीकर जो की Dolby Audio और DTS Studio Sound टेक्नोलॉजी पर आधारित है प्रदान किये गये है .Dolby Audio तकनीक के इस्तेमाल से आपको इस टीवी में मिलने वाला साउंड high quality का अनुभव देगा.

5.Sanyo 108 cm (43 Inches) Full HD IPS LED Smart TV XT-43S8100FS (Black)

बेस्ट 5 की इस सेगमेंट में नंबर 5 पर हम आपको जिस टीवी के बारे में बताने जा रहे है वो Japan की Sanyo Electric कम्पनी का टीवी है . जिसका  मॉडल नंबर XT-43S8100FS है . Sanyo Full HD LED TV की कीमत अमेज़न पर 26,999 रूपये है .

Sanyo Full HD LED TV SPECIFICATIONS & FEATURES

Sanyo कम्पनी का यह टीवी आपको 43 इंच Full HD IPS-Plane Switching technology के साथ मिलता है जिसका Screen Resolution 1920×1080 पिक्सल और Refresh Rate 60 hertz पर second है . टीवी में आपको 3 HDMI Port और 2 USB Port दिए है जिनकी मदद से आप अपने एक्सटर्नल devices को आराम से कनेक्ट कर सकते है चाहे वो आपका लैपटॉप ,गेमिंग कंप्यूटर, Blu-Ray प्लेयर्स या अन्य USB devices ही क्यूँ ना हो .

आपको टीवी में Built-in WiFi, netflix and youtube button on remote और Wireless Display जैसे आप्शन भी मिलते है .अगर टीवी साउंड की बात करे तो इसमें आपको 8W के 2 speakers Dolby Digital Audio तकनीक के साथ दिए जा रहे है, Dolby Digital Audio तकनीक के कारण इससे मिलने वाला साउंड उच्च क्वालिटी प्रदान करता है.

भारत में 30,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध 5 बेहतरीन टीवी 2019

दोस्तों ऊपर दी गई 30,000 रूपये से कम कीमत के बेस्ट 5 स्मार्ट टीवी की सूची जिसमे आपको बेस्ट 40 इंच , 43 इंच, 49 इंच और 50 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट और FHD टीवी की जानकारी दी गई है . बेस्ट 5 स्मार्ट टीवी की यह सेगमेंट  लिस्ट आपके लिए बेस्ट स्मार्ट LED टीवी खरीदने में काफी सहायक साबित हो सकती है ।

Best 10 TVs Under Rs 30000 India in Hindi

 मॉडल  कीमत
Mi LED TV 4X 125.7 cm (50) 4K Ultra HD Android TV ₹ 29,999
Samsung 100 cm (40 Inches) Smart 7-in-1 Full HD Smart LED TV UA40N5200ARXXL ₹ 27,999
TCL 49 inches Full HD LED Certified Android Smart TV P30 49P30FS ₹ 29,999
Vu 108 cm (43 inches) Full HD UltraAndroid LED TV 43GA (Black) (2019 Model) ₹ 22,999
Sanyo 108 cm (43 Inches) Full HD IPS LED Smart TV XT-43S8100FS (Black) ₹ 26,999
RCA 124 cm (49 inch) Full HD Smart LED TV 49WR1901S (Black) (2019 Model) | with Quantum Backlit Technology ₹24,999
Telefunken 124 cm (49 Inches) Full HD Smart LED TV TFK50S (Black) (2019 Model) ₹22,999
Mi LED TV 4A PRO 108 cm (43) Full HD Android TV (Black) ₹21,999
Kevin 124 cm (49 inches) Full HD LED Smart TV KN49FHD (Black) (2019 Model) ₹21,999
Kevin 140 cm (55 inches) 4K UHD LED Smart TV KN55UHD-PRO (Black) (2019 Model) ₹29,999

Read More : 20,000 रुपए से कम कीमत में इस साल के 10 बेस्ट स्मार्ट LED टीवी

Web : About Best 5 TVs Under Rs 30000 India in Hindi for this month.

People also ask :
Which is the best TV Under 30000?
Which smart TV is best under 30000?
What is the best smart TV in India?
Which LED TV is best 32 inch or 40 inch?

All Above Quarries is Solved Here > 🙂 Thank You. 

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

3 COMMENTS

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles