सबसे सस्ते 5g मोबाइल फोन्स, 15,000 रुपए से कम कीमत में

सबसे सस्ते 5g मोबाइल फोन्स : आजकल सभी कंपनियों की आपस में 5G फोन लांच करने की होड़ लगी हुई है। मार्केट में रोजाना बहुत से 5g फोन लॉन्च होते है और उनकी कीमत भी काफी कम होती है। पिछले एक साल में सभी कंपनियों द्वारा बहुत से 5g फोन्स लॉन्च किये जा चुके है। लेकिन इस समय में सभी चिपसेट कम कीमत में 5g कनेक्टिविटी प्रदान करते है। जिसकी वजह से इस समय में 15000 रुपए से भी कम में 5g स्मार्टफोन मिल जाते है ।

आज की इस पोस्ट में हमने चार बेस्ट 5g स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है जिनकी प्राइस 15 हजार रुपए से भी कम है, तो आइये एक एक करके इन सभी स्मार्टफोन के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में जानते है ।

बेस्ट 5g मोबाइल अंडर 15000

  • Poco M3 Pro 5G
  • Realme 8 5G
  • Oppo A53s 5G
  • Redmi Note 10T

1. Poco M3 Pro 5G

poco का यह स्मार्टफोन 5g कैपेसिटी के साथ आता है। स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाईमेंसिटी 700 (5g) दमदार प्रोसेसर देखने को मिल जाता हैं। यह फ़ोन दो प्रकार के वेरिएंट (variant) 4GB RAM + 64GB RAM व 6GB RAM +128GB ROM के साथ आता है। फ़ोन के बेस वैरिएंट कि कीमत 13,999 रूपये है ।

Poco M3 Pro 5G

कैमरे की बात करे तो बेक में 48MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच Full HD+ प्लस रेजोल्यूशन वाली डॉट डिस्प्ले देखने को मिलती है। वंही बैटरी की बात करे तो 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है। जो हेवी यूज़ में भी एक दिन आराम से चलने वाली है ।

2. Realme 8 5G

अभी कुछ दिनों पहले ही realme 8 5g को लांच किया गया है यह स्मार्टफोन भी 5g नेटवर्क के साथ आता है। रियल मी 8 5g कि प्राइस 13,999 रुपए है स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाईमेंसिटी 700 (5g) दमदार प्रोसेसर देखने को मिल जाता हैं। इस फ़ोन में तीन वेरिएंट 4gb RAM + 64gb ROM, 4gb RAM + 128gb ROM व 8gb RAM + 128gb ROM मिलते है ।

मोबाइल फोन में पीछे कि तरफ तीन कैमरे 48MP + 2MP + 2MP मिलते है। वहीं फ्रंट में 16MP का पंच होल कैमरा मिल जाता है। स्मार्टफोन कि डिस्प्ले 6.5 इंच फुल hd प्लस रेजोल्यूशन, 90hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। वंही बैटरी कि बात करे तो 5000 mah कि बिग बैटरी मिल जाती है ।

3. Oppo A53s 5G

oppo के इस 5g स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रूपये है। स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाईमेंसिटी 700 (5g) दमदार प्रोसेसर देखने को मिल जाता हैं। इस फ़ोन में दो प्रकार (variant) 6gb/128gb व 8gb/128gb मिलते है ।

फोन के बेक में 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। स्मार्टफोन कि डिस्प्ले 6.52 इंच hd प्लस रेजोल्यूशन वाली मिलती है। वंही बैटरी कि बात करे तो 5000 mah कि बिग बैटरी मिल जाती है। जो आपके हैवी यूसेज पर भी आराम से एक दिन चल जाएगी ।

4. Redmi Note 10T

Xiaomi का यह स्मार्टफोन भी 5g कैपेसिटी के साथ आता है। स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाईमेंसिटी 700 (5g) दमदार प्रोसेसर देखने को मिल जाता हैं। इस फ़ोन में दो प्रकार (variant) 4gb/64gb व 6gb/128gb मिलते है। फ़ोन के बेस वैरिएंट कि कीमत 13,999 रूपये है ।

कैमरे कि बात करे तो बेक में 48MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। स्मार्टफोन कि डिस्प्ले 6.5 इंच फुल hd प्लस रेजोल्यूशन, 90hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। वंही बैटरी कि बात करे तो 5000 mah कि बिग बैटरी 18 वाट फ़ास्ट चार्जर के साथ मिल जाती है। अगर आप हैवी यूसेज भी करोगे तो भी एक दिन आराम से चल जाएगी ।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आज आपको सबसे सस्ते 5g मोबाइल फोन्स, मोबाइल फोन्स अंडर 15,000, बेस्ट 5g स्मार्टफोन रियल मी, 5G phone under 15000 in India, Best phone under 15000, 5g मोबाइल फोन स्पेसिफिकेशन और प्राइस इन इंडिया के बारें में बताया ।

Also Read : एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते हैं ? आइये जाने

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles