PhonePe पर Account कैसे बनाये? How to Create PhonePe Account in Hindi

फोन पे आज के समय में Online Payment के सबसे बड़े माध्यम में से एक है। जिसका उपयोग हम एक खाते से दुसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने, मोबाइल रिचार्ज करने, बिजली का बिल भरने, पानी का बिल भरने में करते है। इसके अलावा ओर भी बहुत से ऑनलाइन काम है, जो फोन पे के माध्यम से आसानी से किए जा सकते है। इन सब कामों को करने के लिए आप phonepe पर account होना चाहिए और सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि PhonePe पर Account कैसे बनाये?

फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाये – phone pay के द्वारा किसी भी कार्य को करने के लिए आपका फोन पे पर अकाउंट जरुर होना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाये ? इसके बारें में जानकारी देने वाले है, जिससे की आप घर बैठे आसानी से अपना फोन पे अकाउंट क्रिएट कर सकते है ।

Phone Pay Par Account Kaise Banaye?

Step. 1 अगर आपके मोबाइल फोन में Phone Pay इंस्टाल नहीं है तो आपको इसे Google Play Store से डाउनलोड करना होगा ।

Step. 2 एप्प को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपसे मोबाइल नंबर मांगेगा और आपको अपने वहीँ मोबाइल नंबर ऐड करने है। जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है ।

Step. 3 आपके फोन पर आए OTP को इंटर करने के बाद आप फोन पे के मुख्य पेज पर चले जाएंगे बाद में निचे की तरफ आपको My Money का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है ।

My Money

Phone Pe Me Bank Account Add Kaise Kare?

Step. 1 माय मनी के आप्शन में जाने के बाद 2 नंबर सेक्शन Payments में का ऑप्शन होगा उसमें Bank Accounts पर ओके करें ।

Payments

Step. 2 इसके बाद अपना Bank Account ऐड पर क्लिक करना है और आपका जिस भी बैंक में खाता है उसे चुने ।

Bank Account

Step. 3 बैंक चुनने के बाद आपके मोबाइल नंबर से जितने भी अकाउंट लिंक है। वे सभी शो होंगे जिस अकाउंट को चुनना है उसे चुने और ऐड अकाउंट पर क्लिक करें आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जाएगा ।

Step. 4 अब आको अपने बैंक का डेबिट कार्ड जोड़ने का ऑप्शन होगा डेबिट कार्ड के नंबर cvv और वैलिड डेट दर्ज करें और ऐड पर क्लिक करें ।

Step. 5 अपने अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए 6 अंको का upi कोड लगाना होगा। जिससे की आप जब भी रिचार्ज या फिर पैसे ट्रान्सफर करें तो आपको यह 6 अंको का upi पिन लगाना होगा ।

फोन पे से पैसे कैसे कमाए?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, फोन पे से पैसा कमाने के लिए आपको पहले तो अपनी रेफर लिंक को दुसरे के साथ शेयर करना है। अगर वह व्यक्ति आपके द्वारा भेजी गई लिंक के Phone Pay एप्प को डाउनलोड कर लेता है। तथा इसके बाद अपना अकाउंट बनाने के बाद जब भी वह पहला transition करता है तो आपको और उसे 100 – 100 रूपये मिलते है ।

FAQ

Q. 1 फोन पे से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है?

Ans. Phone Pay से एक दिन में 1 लाख रूपए तक भेज सकते है ।

Q. 2 फोन पे का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans. Phone Pay Toll Free Helpline Number : 080-68727374 / 022-68727374

Q. 3 फोन पे कैसे चलाएं?

Ans. phonepe को यूज़ करने और उसमें अकाउंट को ऐड करने की पूरी प्रक्रिया के बारें में ऊपर स्टेप वाइज बता दिया है जिससे आप आसानी से फोन पे को यूज़ कर सकते है ।

आर्टिकल के माध्यम से आपने सिखा :

  • फोन पे से 1 दिन में कितने रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं?
  • PhonePe पर Account कैसे बनाये?
  • PhonePe में Bank Account कैसे ऐड करें? 
  • फ़ोन पे पर UPI ID कैसे बनाये?

इसे भी पढ़े : किसी भी मोबाइल में डिलीट हुए फोटो और विडियो को वापस कैसे लाएं

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles