Advertisement
Home टेक न्यूज़ जल्द ही लॉन्च होने वाला है Oppo का फोल्डेबल स्मार्टफोन , जाने...

जल्द ही लॉन्च होने वाला है Oppo का फोल्डेबल स्मार्टफोन , जाने क्या होंगे खास फीचर

0
oppo foldable smartphone

Oppo का फोल्डेबल स्मार्टफोन  : हमें पता आपको पहली बार सुनकर ये यकीन नही हुआ होगा की क्या ये सच में होने वाला है लेकिन ये बात सच है ओप्पो स्मार्टफोन कम्पनी जल्द ही मार्केट में अपना फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. वैसे तो सभी कंपनियों में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. और ओप्पो भी काफी दिनों से इसके बारे में विचार कर रहा था लेकिन अब जाकर इसकी जानकारी सबके सामने आ गई है.

Oppo का फोल्डेबल स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा ? स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में बताये तो यह मई और जुलाई के बीच लॉन्च हो सकता है रिपोर्टरों का यह कहना है की ओप्पो कम्पनी फोल्ड स्मार्टफोन पर बहुत तेजी से काम कर रही है क्योंकि यह इस कम्पनी का पहला फोल्डेबल फोन होगा जिसे 190 डिग्री तक रोटेट किया जा सकेगा इसलिए यह ब्रांड छोटी – छोटी बातों का ध्यान रखकर काम कर रही है जिससे की आने वाले समय में यूजर को device को लेकर कोई भी शिकायत और परेशानी न हो.

Oppo फोल्डेबल स्मार्टफोन फोन में क्या – क्या खास होने वाला है जो इसे बाकि device से अलग बनाएगा आइये जानते है.

  1. Oppo ब्रांड का यह फोल्डेबल फोन Clamshell Design वाला होगा इस Design को आप पहले भी देख चुके होंगे क्योंकि सैमसंग के फोल्डेबल फोन्स में इसका इस्तेमाल किया जा चूका है.
  2. यह फोन फोल्ड होने पर 2-inch का और जब आप इसे ओपन और अनफोल्ड करने वाले है तो यह 7 इंच का हो जाता है जो सच में बहुत ज्यादा है.
  3. Clamshell Design वाले Foldable phones की बात करे तो इसमे हमें छोटी बैटरी मिलती है इसलिए ऐसे फोन्स में ज्यादा रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन नही दी जाती है क्योंकि इससे ज्यादा बैटरी ड्रेन होती है. Also Read – TOP 10 + SMARTPHONE LIST UNDER 15000 IN 2021
  4. लेकिन फिर भी मोबाइल में हाई-रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल सकती है इसलिए ज्यादातर कंपनियां फोन में LTPO (Low-Temperature Polycrystalline Oxid) Display का यूज़ करती हैं जिससे क्या होता है ना की बैटरी भी लम्बे समय तक चलती है और डिस्प्ले क्वालिटी भी अच्छी आ जाती है.
  5. साल 2021 की शुरुआत में Oppo की एक Guidance सामने आई थी जिसके बाद यह साफ हुआ था कि कंपनी एक Clamshell और Rotating hinge वाले फोन पर काम कर रही है जो हमें जल्द ही देखने को मिल सकता है.
  6. Rotating hinge का साइज नार्मल फोन्स से थोड़ा बड़ा यानि की मोटा होता है जिससे की जब हम इसे यूज़ करेंगे तो यह भारी भी फील होने वाला है लेकिन भारी हुआ तो क्या हुआ इसके भारी होने का एक फायदा है जिसके कारण फोन को 30 से 190 Degree तक घुमाया जा सकेगा.
अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आ पाई है जैसे की और कुछ पता चलता है हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से अपडेट कर देंगे ताकि आप थोड़ी भी जानकारी मिस ना कर पाओ. हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा जो समय – समय पर टेक न्यूज़ दी जाती है वो आपको अवश्य पसंद आती होगी. धन्यवाद…..

Read Also – PUBG MOBILE BACK IN INDIA , KRAFTON का बड़ा एलान BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के नाम से होगी वापसी

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version