Oneplus Smart Android Led tv 24 मई को होगा लॉन्च, जानिए सम्भावित प्राइज और विशेषताएँ

Oneplus Smart Android Led tv : भारतीय बाज़ार में सस्ते और परफेक्ट फीचर वाले स्मार्ट टीवी को बहुत पसंद किया जा रहा है और लोग इन्हे ही ज्यादा खरीद रहें है. ऐसे में अनेकों कंपनिया अपनी तरफ से बजट स्मार्ट टीवी लॉन्च कर रही है और अब one plus ने भी अपना नाम ऐड कर लिया है और अब ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपना नया स्मार्ट टीवी इस महीने लॉन्च करने जा रही है. हालांकि one plus पहले भी अपने बजट रेंज के device को लॉन्च कर चूका है. और अब एक बार फिर से मार्केट में सस्ते और बड़े स्क्रीन वाले टीवी की डिमांड को देखते हुए अपना स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रही है.

One Plus 40 Inch led tv price and launch date in india :-

स्मार्ट कम्पनी OnePlus अपना नया 40 inch का स्मार्ट टीवी इसी महीने 24 मई को लॉन्च करने जा रही है जो की वन प्लस की y सीरिज का हिस्सा होगी. OnePlus TV 40Y1 का लॉन्च इवेंट्स 24 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगा. और उसी दिन से आप टीवी को खरीद सकेंगे. लॉन्च होने के साथ ही आपको टीवी पसंद आता है तो इसे one plus स्टोर से या फिर amazon से खरीद सकते है. जैसे ही टीवी लॉन्च होगा तो आपको यही पर buy करने का लिंक दे दिया जायेगा. लेकिन टीवी के प्राइज के बारें में अभी कोई पक्की खबर नही है जो की हम आपको बता सकें. इसे भी पढ़े – आज ही घर ले आइये सबसे सस्ता एंड्राइड टीवी सिर्फ 9,999 रुपये में, 32 INCH ANDROID LED TV UNDER 10000

oneplus smart android led tv Review in hindi –

  • Android TV 40 Y1 में 64 bits processor का इस्तेमाल किया जाएगा है, यह टीवी एंड्राइड बेस्ड OXygenPlay पर काम करेगा है.
  • टीवी का स्क्रीन साइज़ 40 इंच होगा जो की फुल एचडी (1,920×1,080 Pixels) को सपोर्ट करेगा. इसमें 93 percent DCI-P3 Colour Gamut की कवरेज मिलेगी। साथ ही Gamma Engine पिक्चर बढ़ाने पर फोकस किया गया है.
  • यह स्लिम डिजाइन से सज्जित होगा और साथ ही इसमें फ्लेगशिप लेवल की प्रीमियम क्वालिटी देखने को मिलेगी. इसका Bezelless design और इसके Integrated features देखने को मिलेंगे.
  • यह स्मार्ट टीवी In-built Chromecast, Alexa, Google Assistant और Google Play Store को भी सपोर्ट करेगी.
  • इतना ही नहीं इसमें Netflix, Prime Video और YouTube जैसे Pre-uploaded app देखने को मिलेंगे. Connectivity के लिए इसमें ब्लूटूथ और Wi-Fi की भी सुविधा मिलेगी.
  • जरा रुकिए अभी तक टीवी की विशेषताएँ खत्म नही हुई है इसके अंदर हमें Hardware connectivity के लिए इसमें Ethernet port, RF connection input, 2HDMI ports, one AV In, एक Digital audio output और 2 USB ports का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • साउंड के लिए 20W के स्पीकर्स मिलेंगे जो कि Dolby Audio के साथ आयेंगे.

Read Also :- घर ले आइये, 32 INCH ANDROID LED TV 15000 रुपये से भी कम प्राइज में

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles