Micromax In Series Note 1 और 1B Smartphone भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Micromax in Series Smartphone launch in india: दोस्तों ! क्या आपको पता है ? की Micromax ने स्मार्टफोन मार्केट में अपनी वापसी कर ली है। लम्बे समय  से micromax की स्मार्टफोन के बाजार में वापसी की न्यूज़ बहुत सारी चल रही थी, और अब वो सही साबित हो चुकी है क्योंकि Micromax कंपनी ने अपने फेंस को बहुत दिनों तक इंतजार करवाने के बाद आखिरकार अपनी in सीरीज के Micromax in 1b, in Note 1 स्मार्टफोन को इंडिया में लांच कर दिए है ।

Micromax के इन स्मार्टफोन के बारे में कुछ फेक न्यूज़ भी चल रही थी लेकिन तब तक स्मार्टफोन्स की पूरी जानकारी किसी को नही थी, लेकिन ऐसे में फेंस को बहुत डर था की in सीरीज के स्मार्टफोन कैसे होंगे ? क्या Micromax फिर से अपनी अलग ही छाप छोड़ पायेगी या नही ? क्या Micromax बाकि चीनी कम्पनीयों को टक्कर दे पायेगी या नहीं ? ऐसे बहुत से सवाल फेंस के मन में चल रहे थे।

इसे भी देखें : Vivo V20 SE Smartphone: जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में

लेकिन Micromax ने इन सभी सवालों का जवाब देते हुए यह बता दिया की उनको भी वापसी करना आता है। तो चलिए दोस्तो आपको ज्यादा इंतजार ना करवाते हुए Micromax in 1b और in Note 1 स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी और उनकी विशेषताओं के बारें में विस्तार से बात करते है ।

Micromax in Series Smartphone Specifications, Price & Features Details In Hindi

आइये सबसे पहले तो Micromax in 1b स्मार्टफोन की विशेषताओं के बारे में जानते है.

Micromax In 1b Price in India
Micromax In 1b Price in India
  • Micromax in 1b स्मार्टफोन के दो वेरियंट लांच किये गये है, जिसमे से पहले तो 2GB RAM और 32GB ROM वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹6,999 तय की गयी है।
  • दूसरा वेरियंट 4 GB RAM और 64 GB ROM वाला स्मार्टफोन है जिसकी कीमत ₹7,999 तय की गयी है ।
  • 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है और चार्जर की बात करे तो 10W का Normal चार्जर Type C के साथ दिया है।
  • प्रोसेसर में हमें MediaTek का Helio G35 Processor दिया गया है जो की नॉर्मल यूज़ के लिए बढ़िया है।
  • इसके साथ ही फोन के तीन कलर ऑप्शन्स ब्लू, ग्रीन, और पर्पल दिए गये है।
  • मोबाइल फोन के वजन की बात करें तो 188 ग्राम ही है, जिससे की फोन हाथ में ज्यादा हेवी फील नहीं होगा।

Micromax in 1b Android फोन फुल स्पेसिफिकेशन

Model Name in 1b
Price₹7,999
ProcessorMediaTek Helio G35 Processor
RAM/ROM4 GB RAM 64 GB ROM | Expandable Upto 128 GB
Camera13MP + 2MP Rear and 8MP Selfie Camera
Battery5000 mAh Li-Polymer Battery
Charger10W charger with Type C in the box
Color OptionsBlue, Green and Purple
DisplayHD+ Display
Screen Size16.56 cm (6.52 inch)
Weight188 g
Easy Payment Options1. No cost EMI starting from ₹667/month
2. Net banking and Credit, Debit and ATM card

Micromax in Note 1

चलिए अब Micromax in Note 1 स्मार्टफोन की विशेषताओं के बारे में जानते है.

Micromax In Note 1 Price in India
Micromax In Note 1 Price in India
  • Micromax in Note 1 स्मार्टफोन के भी दो वेरियंट लांच किये गये है, जिसमे से पहले 4GB RAM और 64GB ROM वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹10,999 रखी गयी है।
  • दूसरा वेरियंट 4GB RAM और 128GB ROM वाला स्मार्टफोन है जिसकी कीमत ₹12,499 रखी गयी है ।
  • मोबाइल फोन के अंदर Rear में Quad कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमे मुख्य कैमरा 48MP का है और आगे की तरफ सेल्फी की बात करें तो 16MP का कैमरा दिया गया है।
  • 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है और 18W का फास्ट चार्जर Type C के साथ दिया है जिससे की फोन जल्द ही चार्ज हो जाये और आपको चार्ज होने तक ज्यादा वेट भी ना करना पड़े।
  • प्रोसेसर में हमें MediaTek का Helio G85 Processor दिया गया है जो की गेमिंग के लिए बहुत बढ़िया प्रोसेसर है।
  • इसके साथ ही फोन के दो कलर ऑप्शन्स ग्रीन और वाइट बाजार में उपलब्ध है।
  • मोबाइल फोन के वजन की बात करें तो 196 ग्राम ही है।

Micromax in Note 1 स्पेसिफिकेशन

Modelin Note 1
Price₹12,499
ProcessorMediaTek Helio G85 Processor
RAM/ROM4 GB RAM 128 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
Camera48MP + 5MP + 2MP + 2MP Rear and 16MP Front Camera
Battery5000 mAh Li-Polymer Battery
Charger18W charger with Type C in the box
Color OptionsGreen and White
DisplayFull HD+ Display
Screen Size16.94 cm (6.67 inch)
Weight196 g
Easy Payment Options1. No cost EMI starting from ₹1,042 per month
2. Net banking, Credit, Debit and ATM card

Micromax in Series Smartphone की सेल कब शुरू होगी ?

यदि आप भी माइक्रोमैक्स in सीरिज के दोनों डिवाइसेज में से किसी को खरीदना चाहते है तो जानकारी के लिए आपको बता दे की इनकी 1st सेल भारत में  24 नवंबर 2020 को शुरू होने जा रही है , आप इन दोनों फोन को फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशल साइट से खरीदे सकेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles