Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स Unacademy Plus से pdf डाउनलोड कैसे करें ?

Unacademy Plus से pdf डाउनलोड कैसे करें ?

0

Unacademy plus pdf download : Unacademy आज के समय में ऑनलाइन पढ़ाई करने का सबसे बड़ा माध्यम बन चूका है, बता दे की Unacademy के गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन प्लस डाउनलोड है, इस लर्निंग एप्प में सभी सरकारी नौकरियों के बारें में अच्छे से जानकारी दी जाती है, इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी, और बहुत ही कम समय में यह बहुत बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म पर पहुँच चूका है।

क्या आपने भी Unacademy plus का सब्सक्रिप्शन लिया है, फिर चाहे वो कौनसी भी तैयारी के लिया हो, ऐसे में एज्युकेटर द्वारा क्लास के बाद रिवीजन के लिए पूरी क्लास की pdf दी जाती है, जिसे डाउनलोड कैसे करना है ऐसा बहुत कम लोगो को पता होता है, अगर आपको भी नही पता है की unacademy से pdf कैसे डाउनलोड की जाती है तो आइये जानते है।

How to Pdf download from Unacademy Plus :

Step. 1 सबसे पहले आपको unacademy की एप्लीकेशन पर जाना है।

Step. 2 इसके बाद आपको ऐसी plus की क्लास choose करनी है जिस क्लास को कम्पलीट हुए 30 से 35 मिनट हो गये हो ।

Step. 3 plus क्लास चुनने के बाद आपको उस क्लास के राईट साइड में थ्री डॉट दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है।

Unacademy

Step. 4 थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको 3-4 आप्शन दिखाई देंगे।

Step. 5 इन आप्शन में आपको 2 आप्शन ऐसे होंगे जिन पर लिखा होगा with annonation or without anonation

Step. 6 इन आप्शन में आपको कोनसा भी 1 चुनना है और उस पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने pdf खुल जाएगी ।

Step. 7 इस pdf के कार्नर में थ्री डॉट दिखाई देंगे इस डॉट पर क्लिक करते ही आपके सामने download pdf का आप्शन आएगा इस पर क्लिक करने के बाद आपकी pdf डाउनलोड हो जाएगी, इस pdf को आप pdf viewer की सहायता से पढ़ सकतें है ।

आइये जानते है with annonation or without anonation का अर्थ।

with annonation यदि आप इस आप्शन के साथ pdf डाउनलोड करते हो तो आपके टीचर द्वारा जो लिख कर समझाया जाता है, वो इस pdf के साथ आ जाता है, जो आपके लिए काफी लाभदायक है। without anonation इस आप्शन के साथ आप pdf डाउनलोड करते है तो टीचर के द्वारा लिख कर समझाया गया कंटेंट नही आता है।

Read Also : Honor Band 6 भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने इस गैजेट्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version