jio ke sabse saste best 4g plan : जियो अपने कस्टमर्स का काफी ध्यान रखती है और समय – समय पर अनेक प्रकार के प्रीपेड प्लान्स लॉन्च करती है और प्लान्स काफी सस्ते भी होते है यदि आपका बजट कम है और आप सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे थे, तो आप सही जगह पर आये है और आज हम आपको जियो के ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारें में बतायेंगे जो आपके बजट के अनुरूप है और एक आम आदमी आसानी से इनका फायदा ले सकता है।
jio ke sabse saste best 4g plan में आपको 56 GB हाई स्पीड डेटा और 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल के साथ प्रतिदिन 300 SMS का भी आप्शन मिलता है हम आपको एक – एक करके सभी प्लान्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे और आपको कोई डाउट हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है तो चलिए 4g प्लान्स के बारें में जानते है।
जिओ में सबसे सस्ता रिचार्ज कौन सा है?
129 रूपये वाला प्लान –
jio के 129 रूपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है इस प्लान में आपको 2 GB हाई स्पीड डेटा मिल जाता है और साथ में आपको 300 sms पैक फ्री में मिल जाते है इस प्लान में जियो to जियो फ्री calling का आप्शन देखने को मिल जाता है इस प्लान में आपको यह भी फायदा है है की अगर आपका डेटा समाप्त भी हो जाता है तो डेटा स्पीड घटकर 64 kb/sec रह जाती है।
149 रूपये वाला प्लान –
रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स को 149 रूपये वाला प्लान दे रही है इस प्लान की वैधता 24 दिन की है इस प्लान में आपको डेली 1GB डेटा पर day यानि टोटल 24 gb डेटा और जियो टू जियो अनलिमिटेड calling की सुविधा व नॉन जियो calling के लिए 300 मिनट भी दिए जा रहें है वहीं साथ ही आपको डेली 100 sms का पैक भी दिया जा रहा है डेटा समाप्त हो जाने के बाद भी 2 g नेट चलता रहेगा।
199 रूपये वाला प्लान –
Reliance jio के 199 prepaid प्लान की valilidity 28 दिन की है इस प्लान के बारें में विस्तार से बात करें तो इस प्लान में आपको पर day 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा का ऑफर देखने को मिल जाता है यानी ग्राहक को टोटल 42 gb डेटा का लाभ मिल जाता है पर day डेटा लिमिट ख़त्म होने के बाद भी डेटा स्पीड 64 kbps मिल जाती है यूजरस को डेटा प्लान के साथ साथ per day 100 SMS का भी ऑफर दियाजा रहा है और इन सबके अलावा आपको jiotv, जिओसिनेमा, व jionews आदि apps का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
249 रूपये वाला प्लान –
रिलायंस जियो के 249 रूपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है इस प्लान में आपको per day 2GB हाई स्पीड डेटा का पैक मिलता है यानि ग्राहक कुल 56 gb डेटा का फायदा ले सकतें है डेली डेटा समाप्त होने के बाद भी डेटा स्पीड 64kbps मिल जाती है अगर calling की बात करें तो जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल का आप्शन मिलता है और नॉन जियो calling की बात करें तो 1000 मिनट भी मिल जाते है और अगर आप इस प्लान के साथ रिचार्ज करते है तो जियो apps जैसे जिओसिनेमा, jiotv, जियोन्यूज़ आदि apps की membership भी फ्री में मिल जाती है।
Also Read :- ये है, Top 5 best bluetooth earphones in india