इंस्टाग्राम पर पेज कैसे बनाये? How to create instagram page in hindi

स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट पर आज हम जानेंगे इंस्टाग्राम पर पेज कैसे बनाये? इसलिए अगर आप instagram पर पेज बनाने के बारें में सोच रहे थे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज के समय में पेज के माध्यम से अपने बिजनेस को शेयर करना आम बात हो गई है। क्योंकि इससे आप अपने बिजनेस को शेयर करके उसे प्रमोट करवा सकते है। इंस्टाग्राम पर पेज और उसकी केटेगरी सेलेक्ट करके उसे अपने हिसाब से सेट कर सकते है और उसे Reach करवा सकते है ।

जानकारी के लिए आपको बता दे instagram पेज बहुत प्रकार के होते है जैसे – ऑनलाइन शॉपिंग पेज, फेन पेज या फिर किसी कम्पनी या फिर ब्रांड का पेज भी हो सकता है। ये तो आप पर निर्भर करता है कि आपका किस प्रकार का बिजेनस है और आप किस तरह का पेज क्रिएट करना चाहते हो। instagram page में आपको वे सभी सुविधाएँ मिलती है। जिसके माध्यम से लोगो को सर्विस पहुँचा सकते है ।

Instagram par page kaise banaye?

निचे बताये गये सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े जिससे instagram पर पेज बनाने से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल ना रहे ।

स्टेप. 1 सबसे पहले आपको अपने instagram अकाउंट को ओपन करना है। जिसे आप पेज में कन्वर्ट करना चाहते है। यह बात आपको जरुर पता होनी चाहिए कि आप अपनी instagram आईडी को ही पेज में बदल सकते है ।

स्टेप. 2 अकाउंट को ओपन करने कर बाद निचे की तरफ कोने में profile के आप्शन पर जाएं ।

profile

स्टेप. 3 प्रोफाइल पर जाने के बाद ऊपर की साइड में दायें तरफ तीन लाइन मिलेगी उस पर क्लिक करके Setting के विकल्प को चुने ।

Setting

इसे भी पढ़े – फेसबुक पर प्रोफाइल लॉक कैसे करें? Facebook Profile Lock Kare in hindi

स्टेप. 4 जैसे की आप सेटिंग के आप्शन पर जाते है। वहां बहुत सरे विकल्प नजर आएंगे उनमें से Account के आप्शन पर जाएँ ।

Account

स्टेप. 5 अकाउंट पर जाने के बाद आपको निचे की तरफ स्क्रोल करना है और Switch To Professional Account पर क्लिक करें ।

स्टेप. 6 प्रोफेशनल अकाउंट पर जाने के बाद Are You a Business में अपने अकाउंट की Category सेलेक्ट करनी है ।

Are You a Business

स्टेप. 7 केटेगरी सेलेक्ट करने के बाद एक बार पेज की Category चुननी है। जिसके बाद आपका पेज अपने आप पेज में कन्वर्ट हो जाएगा ।

Category

इन स्टेप्स के जरिए आप आसानी से पेज क्रिएट कर सकते है। आपको एक बार फिर से बता दें कि आप instagram पर सीधा पेज नहीं बना सकते है। अपनी आईडी को ही पेज में बदल सकते है। इसलिए आप जिस नाम का page बनाना चाहते है उस नाम की पहले id बना लें और बाद में पेज के रूप में बदल लें ।

पोस्ट के द्वारा आपने जाना :

  • इंस्टाग्राम पर पेज कैसे बनाये?
  • Instagram Page के क्या क्या फायदे है?
  • Apna page kaise banaye?
  • Instagram par Business account Kaise banaye?
  • Instagram Business Profile Kaise Banaye?

Read also : फेसबुक पर पेज कैसे बनाये? Facebook page kaise banaye 2021

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles