Instagram का Password कैसे पता करे? मेरा Instagram Password क्या है ?

आज की तेज़ रफ्तार डिजिटल ज़िंदगी में सोशल मीडिया हमारी पहचान का हिस्सा बन चुका है। लेकिन कभी-कभी एक छोटा-सा पासवर्ड, जो हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट का दरवाज़ा खोलता है, वही अचानक हमें बाहर का रास्ता दिखा देता है। अक्सर ऐसा होता है कि हम अकाउंट लॉगइन तो छोड़िए, पासवर्ड याद करने की जद्दोजहद में उलझ जाते हैं।

पर घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं या जानना चाहते हैं कि “Instagram password kaise dekhe”, तो यह रिपोर्ट आपके लिए है — आसान भाषा में, भरोसे के साथ।

अगर पासवर्ड सेव है तो बिना रिसेट किए ऐसे करें पता

बहुत से लोग अपने पासवर्ड्स को ब्राउज़र या गूगल अकाउंट में सेव कर लेते हैं। अगर आपने भी कभी ऐसा किया है, तो इंस्टाग्राम का पासवर्ड जानना महज़ कुछ स्टेप्स की बात है।

इंस्टाग्राम पासवर्ड देखने और रीसेट करने के प्रमुख तरीके

तरीकाइस्तेमाल कब करेंज़रूरी शर्तेंप्रक्रिया की मुख्य स्टेप्स
गूगल पासवर्ड मैनेजर (मोबाइल/लैपटॉप)जब आपने पासवर्ड ब्राउज़र/डिवाइस में सेव किया होGoogle अकाउंट में सेव पासवर्डGoogle > Manage Account > Password Manager > Instagram चुनें
Google Chrome ब्राउज़र (लैपटॉप)जब इंस्टाग्राम क्रोम में लॉगिन किया होChrome में सेव पासवर्डChrome > Settings > Autofill > Password Manager
ईमेल के जरिए पासवर्ड रीसेटजब पासवर्ड भूल गए होंरजिस्टर्ड ईमेल ऐड्रेस ऐक्सेस में होInstagram > Forgot Password > Email पर लिंक प्राप्त करें
फोन नंबर से पासवर्ड रीसेटईमेल उपलब्ध न हो, पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होरजिस्टर्ड मोबाइल नंबरInstagram > Get Help Logging In > SMS कोड से लॉगिन
Facebook लॉगिनFacebook से लिंक्ड इंस्टाग्राम होइंस्टाग्राम अकाउंट Facebook से जुड़ा होInstagram > Log in with Facebook
Instagram App में Already Logged Inपासवर्ड याद नहीं लेकिन ऐप लॉगइन हैवही डिवाइस यूज़ हो रहा होProfile > Settings > Security > Password > Forgot Password

मोबाइल यूज़र्स के लिए:

  • अपने फोन की Settings में जाएं और Google पर टैप करें।
  • यहां Manage your Google Account ऑप्शन चुनें।
  • फिर Security टैब में जाकर Password Manager खोलें।
  • वहां नीचे स्क्रॉल करते हुए Instagram पर टैप करें।
  • सुरक्षा जांच (पिन या फिंगरप्रिंट) के बाद, पासवर्ड देखने के लिए आई आइकन दबाएं।

लैपटॉप/डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए:

  • Google Chrome ब्राउज़र खोलें और ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • Settings → Autofill → Password Manager पर जाएं।
  • वहां से इंस्टाग्राम का यूज़रनेम चुनें और वेरिफिकेशन के बाद पासवर्ड देखें।

यह तरीका तब ही काम करता है, जब आपने पहले से पासवर्ड को सेव किया हो।

पासवर्ड भूल गए हैं? तो ऐसे करें रीसेट

अगर पासवर्ड सेव नहीं है, और याद भी नहीं आ रहा — तो अब वक्त है उसे दोबारा सेट करने का।

1. ईमेल से पासवर्ड रिसेट करें:

  • इंस्टाग्राम ऐप खोलें और “Forgot Password?” पर टैप करें।
  • अपना यूज़रनेम या ईमेल डालें।
  • इंस्टाग्राम एक रीसेट लिंक भेजेगा। उस पर क्लिक करके नया पासवर्ड बना लें।

2. मोबाइल नंबर से पासवर्ड रिसेट करें:

  • ऐप में “Get help logging in” पर जाएं।
  • फोन नंबर डालें, और SMS के ज़रिए आए कोड से लॉगिन करें।
  • लॉगिन के बाद, सेटिंग्स से नया पासवर्ड सेट करें।

3. फेसबुक से लॉगइन किया था?

  • “Log in with Facebook” बटन पर टैप करें।
  • अगर फेसबुक से लिंक्ड है तो इंस्टा में ऑटोमैटिक लॉगिन हो जाएगा।
  • इसके बाद सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाकर नया पासवर्ड सेट कर लें।

अगर आप अब भी लॉगइन हैं लेकिन पासवर्ड भूल चुके हैं

हो सकता है आपने लंबे समय से लॉगआउट नहीं किया हो और अकाउंट अब भी आपके फोन में खुला हो — तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है पासवर्ड दोबारा सेट करने का।

  • ऐप में जाएं → Profile > Edit Profile > Personal Information
  • यहां अपना ईमेल और मोबाइल नंबर सुनिश्चित करें कि अपडेटेड हो।
  • फिर Settings → Security → Password → Forgot Password पर टैप करें।
  • आपको एक ईमेल आएगा, जिससे आप पासवर्ड बदल सकेंगे।

सावधानी और सुझाव

  • अपने सभी सोशल मीडिया पासवर्ड को एक पासवर्ड मैनेजर में सेव करके रखें।
  • पासवर्ड में कैपिटल लेटर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें।
  • जब भी पासवर्ड रिसेट करें, पुराने डिवाइसेज़ से अकाउंट लॉगआउट करना न भूलें।

निष्कर्ष:

इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाना आम है, लेकिन इसे दोबारा पाना असंभव नहीं। चाहे आपके पास गूगल सेविंग हो, फोन नंबर हो या सिर्फ एक एक्टिव ईमेल—हर स्थिति में समाधान है। ज़रूरत है तो बस कुछ धैर्य और सही स्टेप्स की।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles