Advertisement
Home रिचार्ज प्लान BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, BSNL 499 रुपये के प्लान में हुआ...

BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, BSNL 499 रुपये के प्लान में हुआ बड़ा बदलाव, मिलेगा दौगुना डेटा और कॉलिंग भी

0
BSNL Rs 499 Recharge Plan

BSNL Rs 499 Recharge Plan : BSNL ने ने बाकि सभी टेलिकॉम कंपनियों से दो कदम आगे रखते हुए अपने दो प्लान्स में बदलाव किए हैं, जिसमें अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग भी मिलने वाली है, कुछ कंपनियां तो नए-नए प्लान पेश कर रही है, वहीं बीएसएनएल ने अपने पुराने प्लान्स में ही बदलाव किये है, जिसमें Rs.198 और Rs. 499 वाला रिचार्ज प्लान शामिल है, 198 रुपये वाले प्लान की वेलिडिटी को पांच दिन ओर बढ़ा दिया है और 499 रुपए वाले प्लान में डेटा लिमिट को बढ़ा दिया है।

बीएसएनएल द्वारा दोनों प्लान को 1 जून से लागु कर दिया है, तो आइये BSNL के Rs 499 और 198 रुपए वाले Recharge Plan के बारें में पूरी डिटेल से जानते है…

BSNL का 499 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :

कम्पनी ने अपने पहले वाले 499 रुपए वाले प्लान को अपडेट कर दिया है जिससे की हमें और भी ज्यादा डेटा और calling का एक्सपीरियंस मिलने वाला है, कुछ दिन पहले इस प्लान में सिर्फ 1GB डेटा प्रतिदिन मिलता था और यह 90 दिन की वैधता के साथ आता था, लेकिन जब से बाकि कंपनियों ने महामारी के समय में लोगो की मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ाया तो बीएसएनएल ने भी ने भी सोचा की हमें भी कुछ न कुछ करना चाहिए।

तभी कम्पनी द्वारा 499 रुपए के प्रीपेड प्लान में बदलाव किया गया और डेटा को दौगुना कर दिया, और यह 90 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है, जिसके कारण यह सबसे सस्ता 2GB डेटा, तीन महीने की वैधता के साथ आने वाला प्लान बन जाता है, बाकि कम्पनी के द्वारा यही प्लान 599 रुपए के साथ आता है, साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल और 100SMS प्रतिदिन मिलते है, इस रिचार्ज के साथ Zing Music और BSNL ट्यून का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

BSNL का 198 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :

अब BSNL के 198 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें भी 5 दिनों की वेलिडिटी को और बढ़ा दिया गया है, और भी 1 जून से लागु हो चूका है जिसमें यूजर्स को 2GB डेटा प्रतिदिन मिलने वाला है, तथा कंपनी ने Lokdhun कंटेंट को भी प्लान में जोड़ा है। हालांकि, कंपनी ने BSNL Tunes को STV में से हटा दिया है, आप इन दोनों प्लान्स को ऑनलाइन पोर्टल से एक्टिव कर सकते है।

Read Also : अब Jio के साथ – साथ VI, Airtel और BSNL भी दे रहे है free recharge Plans

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version