GBWhatsapp: Gb व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? फायदे व नुकसान

आज की पोस्ट का मुख्य उद्देश्य आपको Gb व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बारें में बताना है। बहुत से लोग इस बात से अभी भी अनजान है कि Gb Whatsapp Download कैसे करें? क्या आप भी सिंपल व्हाट्सएप में कम और नॉर्मल फीचर से बोर हो चुके है और चाहते है कि whatsapp में हमें कुछ बेहतरीन फीचर मिले। तो ऐसा gb whatsapp में सम्भव है। इसमें आपको whatsapp से ज्यादा फीचर और सुविधाएँ मिलती है ।

लेकिन gb व्हाट्सएप को ऐसे ही play store से से डाउनलोड नहीं कर सकते है। क्योंकि प्ले स्टोर के कुछ नियम और लिमिट होती है। जिसकी पालना GB व्हाट्सएप नहीं करता है। जिसके चलते आपको इसे Chrome से डाउनलोड करना होगा। इसलिए इस एप्प को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारें में हम जानेंगे और साथ ही आपको gb व्हाट्सएप के फायदे तथा कुछ खास फीचर के बारें में भी बताएंगें ।

GB Whatsapp kaise Download kare?

हमने पहले ही बता दिया है gb whatsapp को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते है। यह एक थर्ड पार्टी का एप्प है जो play store के नियमों की पालना नहीं करता है। अगर आप इसे फिर भी download करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है ।

स्टेप. 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के chrome ब्राउज़र को ओपन करना है ।

स्टेप. 2 जैसे ही आप chrome browser को खोलेंगे। उसके सर्च बार में GB Whatsapp download लिखकर search करना है ।

स्टेप. 3 सर्च करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। उसमें आपको gb whatsapp को डाउनलोड करने की बहुत सी websites मिल जाएगी उनमें से चले जाना है ।

स्टेप. 4 वेबसाइट को खोलने के बाद थोड़ी देर वेट करें। जिससे पूरा पेज रीलोड हो जाए और बाद में आपको Download के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।

इस प्रकार आप gb whatsapp को आसानी से डाउनलोड कर सकते है और chrome से इंस्टाल करके अकाउंट बना सकते है। अगर आपको फिर भी gb whatsapp को डाउनलोड करने में परेशानी आती है तो आप इस लिंक पर CLICK करके डाउनलोड कर सकते है ।

gb whatsapp को डाउनलोड करने के क्या फायदे है?

  • इसमें आप अपने Last Seen को छुपा सकते है। जिससे आप आखरी बार कब ऑनलाइन कब आए थे इसके बारें में किसी को पता नहीं चेलगा ।
  • लास्ट सीन के साथ साथ इसमें जब भी आप online होंगे तो भी किसी को पता नहीं चलेगा की एप्प ऑनलाइन है ।
  • जीबी whatsapp में फोटो भेजने की लिमिट सीधे whatsapp से ज्यादा है। इसमें आप 90 फोटो एक साथ भेज सकते है। साथ ही आप तरह तरह की Colour Theme Use कर सकते है ।
  • Gb Whatsapp में आप यदि किसी ने Status Upload किया और कुछ समय बाद Delete कर दिया, वो Status भी आप देख सकते है Gb Whatsapp में आप बिना कोई App Download किये किसी के भी Deleted Message को देख सकते है ।
  • साथ ही अन्य कोई एप्प डाउनलोड किए किसी के भी स्टेटस आसानी से फोन की मेमोरी में सेव कर सकते है ।
  • इसमें आप Blue Tick को भी Hide कर सकते है। जब तक आप मैसेज का रिप्लाई नहीं देंगे तब तक Blue Tick नहीं Show होगी चाहे आपने Message Read कर लिया हो ।

जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के क्या – क्या नुकसान है?

जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि gb whatsapp को डाउनलोड करने के बहुत से नुकसान है यह एक थर्ड पार्टी का एप्प है। इसके बारें में हमने आपको पहले ही बता दिया है। इससे आपके डाटा चोरी जैसे समस्या आ सकती है। इसलिए आप कोई बिजनेस के लिए gb whatsapp को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको भरी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसी कारण gb whatsapp सुरक्षित नहीं है ।

पोस्ट के जरिए आपने जाना :

  1. Gb व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
  2. जीबी व्हाट्सएप के बारे में जानकारी
  3. GB Whatsapp kaise Download kare?
  4. जीबी व्हाट्सएप 2021 डाउनलोड कैसे करें?
  5. जीबी व्हाट्सएप एपीके डाउनलोड

इसे भी पढ़े : इंस्टाग्राम पर पेज कैसे बनाये? How to create instagram page in hindi

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles