इन वेबसाइट्स से खरीदे Smartphone, टीवी, एसी, सस्ते में, 4 मई से शुरू होगी सेल

Sale on E commerce websites: यदि आप स्मार्टफोन या घर के लिए टीवी, एसी, फ्रिज या अन्य कोई भी आइटम सस्ते में लेने की सोच रहें हैं, तो आप बिलकुल सही जगह आयें है। यहाँ हम आपको बतायेंगे कैसे आप सस्ते में ये आइटम खरीद सकते हैं ।

e-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल शुरू होने जा रही है जिसे आपको बिलकुल भी मिस नही करना चाहिए। दरअसल, amazon और flipkart पर 4 मई से सेल शुरू हो रही है जिसमें स्मार्टफोन, होम एप्लायंसेज आदि कई आइटम्स पर बड़ी मात्र में डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही आप बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। यही नही अगर आप कोई आइटम एक्सचेंज ऑफर में खरीदते हैं तो और अधिक सस्ते में कोई नया आइटम खरीद सकते हैं।

99 रुपये से शुरू है सामान 

Amazon से आप मात्र 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी खरीद सकेंगे। यदि आप 5 हजार के बजट में स्मार्टफोन लेने की सोच रहें है तो यह सपना भी 4 मई के बाद सच हो सकेगा। यही नही टीवी और फ्रिज पर 60% तक का भरी डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इसके आलावा 10% का डिस्काउंट ICICI और कोटक महिंद्रा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के ग्राहक को दिया जाएगा। 

फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगा बंपर डिस्काउंट

4 मई से ‘Big saving day’ सेल Flipkart पर भी शुरू हो रही है। जिसमे आपको स्मार्टवॉच, लैपटॉप अन्य आइटम्स पर 80% तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह टीवी और दूसरे एप्लायंसेज पर 75% और क्लोदिंग पर 50 से 80% तक डिस्काउंट मिलेगा।

कुल मिलाकर खरीदारी करने का ये अच्छा मौका रहेगा। ध्यान दें, ऑफर और कीमत में बदलाव संभव है। सटीक जानकारी या ऑफर्स से जुड़े अपडेट के लिए आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाएं।     

एपल प्रोडक्ट्स पर यहां मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

यदि आपको एपल का कोई प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे है तो आप Vijay sales पर चल रही ‘एपल डेज सेल‘ का लाभ उठाएं। ये सेल 29 अप्रैल से शुरू हो गई है जो 4 मई तक जारी रहेगी है। सेल में आपको एक्सचेंज बोनस और एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles