Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स BSNL सिम का बैलेंस कैसे चेक करें? All BSNL USSD Codes

BSNL सिम का बैलेंस कैसे चेक करें? All BSNL USSD Codes

0

यदि आप एक बीएसएनएल यूजर्स हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक होने वाली है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की BSNL सिम का बैलेंस कैसे चेक करें ?

अगर आप एक बीएसएनएल यूजर नही है। तो भी कोई ज्यादा चिंता करने वाली बात नही है। क्योंकि हमने पिछली पोस्टों के माध्यम से जियो, एयरटेल और vi आदि सिमों के बारे में भी बता रखा है कि इनका बैलेंस केसे चेक करते है ?

बीएसएनएल सिम का बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है। हमने निचे तीन तरीके बता रखे है। एप्प के माध्यम से, ussd codes की मदद से और कॉल की सहायता से। आप इनमे से जो आपको अच्छा लगे उस तरीके से बैलेंस चेक कर सकतें है ।

App के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करें ?

दोस्तों अगर आप एक एंड्राइड यूजर्स है। तो बीएसएनएल की ऑफिसियल एप्प My BSNL App को इंस्टाल कर ले। यह एप्प आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। क्योंकि इस एप्प से आप मोबाइल का रिचार्ज कर सकतें है। बेस्ट ऑफर्स जान सकते है। और अच्छा खासा कैशबैक जीत सकतें है। मेरी राय में तो आप इस एप्प को इंस्टाल जरुर करे। चलिए जानते है कि इस एप्प के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करे ?

Step 1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से बीएसएनएल की ऑफिसियल एप्प My BSNL App इंस्टाल कर लेनी है ।

My BSNL App

Step 2. अब आपको इस एप्प में अपने BSNL नंबर से लोग इन करना होगा। लोग इन करने के लिए अपना BSNL नंबर डाले और get otp पर क्लिक करे। इसके बाद OTP (one time password) दर्ज करे। लोग इन पर क्लिक करते ही लोग इन हो जाएगा ।

Step 3. My Plans ऑप्शन पर जाए। यहां पर आपको अपने नंबर का बैलेंस, प्लान की वैलिडिटी, रेमैनिंग डेटा सब कुछ दिख जाएगा ।

BSNL All USSD Codes :

दोस्तों एप्प के माध्यम से तो हमने बता दिया की बैलेंस कैसे चेक करते है। यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल नही है। एक साधारण सा कीपैड मोबाइल है। तो आप निचे दिए गये USSD Codes की मदद से अपने BSNL नंबर का बैलेंस चेक कर सकते है। आपको बस इन कोड को मोबाइल में डायल करना है ।

BSNL Service DetailsUSSD Codes
मुख्य बैलेंस जानने के लिए *123#
BSNL 4G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए *124 #
BSNL 2G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए*123* 10#
BSNL 3G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए*112 # 
BSNL SMS बैलेंस जानने के लिए *123*1#
BSNL नेट बैलेंस चेक करने के लिए *234#
BSNL वैलिडिटी जानने के लिए *123#
अपना BSNL नंबर जानने के लिए *888# या *222# या *1# या *785# या *555#
BSNL बेस्ट ऑफर्स जानने के लिए*124*5#
लोकल sms चेक करने के लिए*123*1#
नेशनल sms चेक करने के लिए *123*2#
GPRS डाटा बैलेंस चेक करने के लिए *123*10# 
विडियो कॉल बैलेंस पता लगाने के लिए *123*9#
DND (Do Not Disturb) सेवा के लिए 1909
लास्ट कॉल चार्ज डिटेल्स जानने के लिए *102#
Night gprs पैक जानने के लिए  *123*8#
कस्टमर केयर नंबर 1503 या 9400024365

कॉल के माध्यम से बैलेंस कैसे पता करें?

दोस्तों आपने एप्लीकेशन और USSD Codes के माध्यम से तो जान लिया कि बैलेंस कैसे पता करते है? इसके बाद भी आपके पास एक ऑप्शन शेंष रहता है- कॉल के जरिए। आपको सिर्फ इन नम्बरों 1503 या 1800-180-1503 पर कॉल करना है। ये टोल फ्री नंबर है। इन पर कॉल करके आप अपने बीएसएनएल नंबर की प्लान की वेध्यता, डाटा बैलेंस आदि सब कुछ जान सकतें हैं ।

पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :-

  • बीएसएनएल में नेट पैक कैसे चेक करते हैं ?
  • BSNL का नेट बैलेंस कैसे चेक करें ?
  • BSNL सिम का बैलेंस कैसे चेक करें ?
  • BSNL के सभी USSD Codes
  • एप्प के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करें ?
  • कॉल के माध्यम से बीएसएनएल का बैलेंस कैसे चेक करें ?

Also Read :- अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री में कैसे प्राप्त करें ?

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version