क्या आप भी लैपटॉप के नार्मल यूजर्स है और एक सस्ता लैपटॉप अपने लिए या फिर अपने बच्चों की study के लिए लैपटॉप की तलाश कर रहें है, तो आपको बाज़ार लैपटॉप की कीमत 20000 से कम देखने को मिल जाएगी। जो कि आपको 4gb रैम और बढ़िया फीचर के साथ मिल जाएंगे, जिनका उपयोग आप पढ़ाई करने, मूवी देखने, नार्मल गेम खेलने, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने तथा और भी बहुत से ऐसे काम है। जिनमें आप बजट लैपटॉप को यूज़ में ले सकतें है ।
अगर आपका बजट 20,000 रुपए से कम है और आप एक ऐसे लैपटॉप की तलाश कर रहें है। जो की 4gb रैम और ज्यादा स्टोरेज के साथ मिले तो आपकी तलाश आज पूरी होने वाली है। क्योंकि हम आज ऐसे ही तीन लैपटॉप के बारें में बताने वालें है। जो आपको बिल्कुल भी निराश नही करने वाले है तो, आइए बेस्ट बजट लैपटॉप के बारें में जान लेते हैं जिनकी कीमत 20000 हजार रूपये से कम है ।
सबसे सस्ते लैपटॉप कीमत 20000 रुपये से भी कम
- Lenovo Ideapad Slim
- iBall CompBook
- HP APU (245 G7)
Lenovo Ideapad Slim (1-14AST-05)
लेनोवो का यह लैपटॉप 19,990 रुपए की प्राइज के साथ आता है। इसमें हमें 14 इंच की HD एंटी ग्लेयर डिस्प्ले मिलती है। लैपटॉप को लगातार यूज़ करने पर भी यह लम्बे समय तक साथ निभाने वाला है। क्योंकि इसमें 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है और चार्जिंग के लिए 45W का फास्ट चार्जर एडाप्टर मिल जाता है। कलर में प्लैटिनम ग्रे मिलता है। रैम और स्टोरेज के बारें में बात करें तो इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह AMD के APU Dual Core A4 प्रोसेसर के साथ आता है ।
इसके अलावा और भी बहुत से फीचर मिलते है जैसे कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडो 10 होम को सपोर्ट करता है। 1 HDMI पोर्ट, स्क्रीन रेसोल्यूशन, 1366 x 768 Pixel और डॉल्बी ऑडियो के साथ 2 स्पीकर 1.5W के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलते है। यह लैपटॉप बहुत ही लाइट वेट है, इसलिए इसका वेट 1.4 kg है। एक ओर खास बात इसे खरीदने के आप्शन में EMI का आप्शन भी मिलता है जिसे आप 3,332 रुपए प्रति माह भुगतान करके भी खरीद सकते है ।
iBall CompBook (Premio v3.0)
यह लैपटॉप 13,990 रुपए की प्राइज के साथ आता है। इसलिए इसकी प्राइज तो 15,000 रुपये से भी कम है और इसमें हमें 14 इंच की full HD डिस्प्ले मिलती है। लैपटॉप को लगातार यूज़ करने पर भी यह लम्बे समय तक साथ निभाने वाला है। क्योंकि इसमें 5 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। कलर में प्लैटिनम ग्रे मिलता है। रैम और स्टोरेज के बारें में बात करें तो इसमें 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें Intel का Pentium Quad Core प्रोसेसर मिलता है ।
इसके अलावा और भी बहुत से फीचर मिलते है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडो 10 को सपोर्ट करता है। 1 HDMI पोर्ट, स्क्रीन रेसोल्यूशन 1920 x 1080 Pixel, बिल्ट इन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिलते है। इस लैपटॉप का वेट 1.30 kg है, इसे खरीदने के आप्शन में EMI का आप्शन भी मिलता है जिसे आप 2,332 रुपए प्रति माह पैय करके भी खरीद सकते है ।
HP APU (245 G7)
हमारी इस लिस्ट में hp का भी लैपटॉप शामिल है। यह लैपटॉप 20,900 रुपए की प्राइज के साथ आता है। इसमें हमें 14 इंच की HD Backlit IPS डिस्प्ले मिलती है। लैपटॉप को लगातार यूज़ करने पर दिन में 1 बार चार्ज करने की जरूरत पड़ सकती है। क्योंकि इसमें 4 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। रैम और स्टोरेज के बारें में बात करें तो इसमें 4GB की रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें AMD का APU Dual Core A6 प्रोसेसर मिलता है ।
इसके अलावा और भी बहुत से फीचर मिलते है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडो 10 को सपोर्ट करता है। 1 HDMI पोर्ट, स्क्रीन रेसोल्यूशन 1366 x 768 Pixel, बिल्ट इन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिलते है। यह लैपटॉप बहुत ही लाइट वेट है इसका वेट 2.1 kg है। एक और खास बात इसे खरीदने के आप्शन में EMI का आप्शन भी मिलता है जिसे आप 3,484 रुपए प्रति माह पैय करके भी खरीद सकते है ।
इस आर्टिकल के माध्यम से आपने सिखा :
- 20000 रूपये की प्राइस में आने वाले बढ़िया लैपटॉप
- लेनोवो लैपटॉप की कीमत क्या है?
- एच पी लैपटॉप की कीमत 2021
- सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है?
- एचपी के सबसे पोपुलर लैपटॉप कौन से हैं?
- लैपटॉप की कीमत 20000
Also Read – इंडिया का सबसे सस्ता लैपटॉप सिर्फ 12,999 रुपए में