5000mAh बैटरी स्मार्टफोन अंडर 8000 – आजकल मार्केट में बहुत से से सस्ते स्मार्टफोन आने लगे है। जिनमें बैटरी और स्टोरेज को ज्यादा महत्व दिया जाता है और लोग भी ऐसे ही फोन को खरीदना पसंद करतें है। जिसमें उन्हें बड़ी बैटरी, जो कि उनका लम्बें समय तक साथ निभाए और ज्यादा स्टोरेज, जिससे कि फोन में लेगिंग का समस्या न आए ।
अब आप कहोगे की ऐसा तो सिर्फ तभी मुमकिन है। जब किसी फोन पर ऑफर चल रहा हो। लेकिन आज ऐसा नहीं होने वाला है। बिना ऑफर के भी मोबाइल फोन 10 हजार रुपए के निचे मिल रहा है। जिसका नाम Redmi 9i है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है ।
बेस्ट मोबाइल फोन अंडर 8000 इन 2021
अगर आप भी एक बड़ी बैटरी और 4gb रैम/64gb स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो इससे बढ़िया मौका आपको नहीं मिलेगा। हम Redmi 9i स्मार्टफोन की बात कर रहें है ।
रेडमी 9i प्राइस और स्पेसिफिकेशन
Redmi 9i स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह सिर्फ 7,999 रुपये में मिलता है। इसमें हमें 6.53 इंच की बड़ी hd plus डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1600 x 720 Pixels है। बैटरी के बारें में तो पहले ही बता दिया है कि इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है ।
स्टोरेज के बारें में बात करें तो आज के समय में स्टोरेज बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है। इसलिए इसमें 4 GBRAM / 64 GB ROM मिलती है। जिसके कारण आप बहुत से फोटोज और विडियो को स्टोर करके रख सकते है। स्टोरेज को SD कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है ।
इसके अलावा रियर में 13MP का कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ मिलता है। फ्रंट कैमरा 5MP का मिलता है। मोबाइल फोन को ताकत देने के लिए इसमें MediaTek Helio G25 प्रोसेसर का यूज़ किया गया है, जो एक गेमिंग प्रोसेसर तो नहीं है। लेकिन फिर भी आप इसमें नार्मल गेम आसानी से खेल पाओगे। यह फोन Operating System में Android 10 पर काम करता है ।
HD+ डिस्प्ले होने के बावजूद भी आप इसमें 1080P तक के विडियो 30 fps में डाउनलोड कर सकते है। मोबाइल ड्यूल नेनो सिम कार्ड सपोर्ट करता है। अगर आप ऑडियो व विडियो गाने सुनना पसंद करते हो तो, इस फोन में 3.5MM जा ऑडियो जैक भी मिलता है। अब बात रह गई स्मार्टफोन के वेट की तो बड़ी बैटरी होने के कारण इसका वेट 194 ग्राम ही है। इतना ही नहीं इसके अलावा फोन 1 साल की वारंटी के साथ आता है ।
Redmi 9i Smartphone Specifications And Features
Modal Name | Redmi 9i |
Price | 7,999 |
Display | 16.59 cm (6.53 inch) HD+ Display |
Resoulution | 1600 x 720 Pixels |
Storage | 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 512 GB |
Battery | 5000 mAh Lithium Polymer Battery |
Processor | MediaTek Helio G25 Processor |
Operating System | Android 10 |
Color Options | Midnight Black, Nature Green, Sea Blue |
Cameras | 13MP Rear Camera | 5MP Front Camera |
Weight | 194 Gram |
इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :
- 8000 तक मोबाइल 4GB RAM 64
- 5000mAh Battery Mobile under 8,000
- 8000 तक मोबाइल Redmi
- 5000mAh बैटरी स्मार्टफोन अंडर 8000
- REDMI 9i स्मार्टफोन प्राइस और स्पेसिफिकेशन
- 4gb ram, 64gb rom mobile under 10000
- 8000 तक का सबसे अच्छा फोन कौन सा है?
- सबसे सस्ता और अच्छा एंड्रॉयड मोबाइल कौन सा है?
Read Also : लैपटॉप खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें ? laptop buying guide in hindi 2021