Advertisement
Home अन्य टॉप गैजेट्स बेस्ट ऑफर के साथ आने वाले बढ़िया लैपटॉप, जाने कीमत और ...

बेस्ट ऑफर के साथ आने वाले बढ़िया लैपटॉप, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Best budget laptops in India

लैपटॉप आज के समय में हर कोई खरीदना चाहता है। लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा की laptop आजकल हर किसी की जरूरत बन चूका है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी हेसियत के हिसाब से अपने लिए बेस्ट लैपटॉप खरीदता है। ताकि लैपटॉप उसके हर छोटे मोटे काम को पूरा कर सके। वैसे तो इस समय में लोग घर पर बैठकर काम करना पसंद करते है। लेकिन किसी काम से बाहर भी जाना पड़े तो लैपटॉप को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है ।

बेस्ट ऑफर के साथ आने वाले बढ़िया लैपटॉप – क्या आप भी पढ़ाई करने या फिर अपने ऑफिस के कामों को करने के लिए एक बढ़िया लैपटॉप की तलाश कर रहे थे तो यह पोस्ट आपकी तलाश को पूरा कर सकती है। इसमें हम आपको 20 हजार से लेकर 50 हजार तक के लैपटॉप की कीमत और उनके स्पेसिफिकेशन के बारें में बताने वाले है। जिससे आप लैपटॉप के सभी फीचर के बारें में जानकर अपने बजट के हिसाब से बेस्ट laptop खरीद सकते है ।

एक बात ओर जो आपको हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए क्या आप जानते है। लैपटॉप खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखें? अगर नही पता है तो, इस लिंक पर CLICK करके जान सकते है। ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

बेस्ट लैपटॉप लिस्ट 2021 इन इंडिया

  • RDP Thinbook 1010 Laptop
  • Avita Essential 14 Laptop
  • Asus Chromebooks Laptop
  • Asus E410MA Laptop
  • HP 15S GR0012AU Laptop

RDP Thinbook 1010 लैपटॉप की कीमत :

इस लैपटॉप की प्राइस 18,900 रुपये। ऑनलाइन वीडियो क्लासेस, एंटरटेनमेंट और इंटरनेट यूज़ के लिए ये लैपटॉप बिलकुल सही है। आरडीपी भारत के हैदराबाद शहर की कंपनी है। जो अपना ज्यादातर ध्यान बजट लैपटॉप बनाने पर ही लगाती है। इसमें इंटेल सेलेरोन प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 गिबि स्टोरेज और विंडोज 10 का सपोर्ट है ।

सेलेरोन प्रोसेसर सामान्य कामो में पूरा स्मूथ चलता है। लैपटॉप का उपयोग करते वक़्त ज्यादा कोई परेशानी देखने नहीं मिलती। स्क्रीन साइज छोटी और वजन में लाइट वेइट होने के कारण ट्रैवेलिंग में भी इस्तेमाल कर सकते है ।

ModalRDP Thinbook 1010
Price18,900
Display Size14.1 HD Screen
Operating SystemWindows 10 Pro
ProcessorIntel Celeron Quad Core
RAM / ROM4 GB / 64 GB
Battery8 Hours
Weight1.4 Kg

Avita Essential 14 लैपटॉप की कीमत :

अविता के इस लैपटॉप की कीमत 23,999 रुपये है यह एक चायनीस ब्रांड है। जिसने भारत में अपने कही लैपटॉप मॉडल लॉन्च किये है। इनका लैपटॉप सस्ते रेट में ज्यादा फीचर्स देता है। साथ लैपटॉप में बहुत से रंग और आकर्षित डिज़ाइन देखने को मिल जाती है। इन्ही खासियतों के कारण ग्राहक अविता लैपटॉप पसंद करते है ।

यह लैपटॉप छोटे और बेसिक कामो के लिए अच्छा है। जिसमे आप सामान्य ऑफिस वर्क, इंटरनेट सर्फिंग, ऑनलाइन क्लास वगेरा कर सकते है। अगर आपको इसे देख कर यकीन नहीं होता है तो आप अमेज़न पर इसके लोगो द्वारा दिए गये रिव्यु को देख सकते है ।

ModalAvita Essential 14
Price23,999
Operating SystemWindows 10 Home
ProcessorCeleron N4000
RAM / ROM4 GB / 128 GB SSD
Battery6 Hours
Weight1.3 Kg

Asus Chromebooks की प्राइस :

असुस का यह लैपटॉप 20 हजार से कम कीमत में मिलता है। इसकी फ्लिप्कार्ट पर प्राइस 19,900 रुपये है कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान प्रचलित हुए वर्क फ्रॉम होम कल्चर को ध्यान में रखते हुए। असूस ब्रांड ने 2021 में बहुत से क्रोमबुक्स लॉन्च किये। ये दिखने में बिलकुल कंप्यूटर स्क्रीन लैपटॉप जैसे होते है। पर इनमे विंडोज नहीं होता। संपूर्ण सिस्टम गूगल क्रोम के आधार पर होता है ।

आप यु समझ लो यह एंड्राइड मोबाइल का बड़ा रूप है। सारे ही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने होते है। सेलेरोन प्रोसेसर और 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के साथ यह बहुत अच्छा चलता है ।

ModalAsus Chromebooks
Display Size14 Inch HD
Price19,900
Operating SystemChrome
RAM / ROM4 GB / 64 GB
Battery6 Hours
Weight1.20 Kg

Asus E410MA लैपटॉप स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप की कीमत 30,000 रुपये है। इंडिया में बहुत कम लैपटॉप ऐसे होते है जो 30 हजार के बजट में प्रीमियम दिखने वाले लैपटॉप बनाती है। यह काम असूस ने कर दिखाया है। इंटेल पेंटियम प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रेम और 256 जीबी की स्टोरेज मिल जाती है। लैपटॉप में बेज़ेल्स कम और 14 इंच का बेहतरीन स्क्रीन साइज है ।

इसमें चिकलेट कीबोर्ड और टच पैड एरिया में नंबर पैड का यूनिक डिज़ाइन दिया है। ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडोज 10 लाइफटाइम के लिए दिया है। ज्यादा देर चलाने पर भी लैपटॉप 6 से 8 घंटे तक आराम से चल जाता है ।

ModalAsus E410MA
Display Size14 Inch HD
Price19,900
Operating SystemWindows 10 Home
ProcessorIntel Pentium N5030
RAM / ROM4 GB / 256 GB SSD
Battery6 Hours
Weight1.3 Kg

पोस्ट के जरिए आपने जाना :

  • बेस्ट ऑफर के साथ आने वाले बढ़िया लैपटॉप
  • स्टूडेंट को कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए?
  • सबसे बेस्ट लैपटॉप कौन सा है
  • लैपटॉप की कीमत 20000 से कम
  • 2021 में लैपटॉप की कीमत कितनी है?

इसे भी पढ़े : Infinix का सबसे सस्ता 6000 mAh,Helio G85,90hz और 48MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version