Advertisement
Home गेमिंग New pubg mobile india launch date की खास जानकारी आई सामने

New pubg mobile india launch date की खास जानकारी आई सामने

0
Battlegrounds Mobile India
Battlegrounds Mobile India

new pubg mobile india launch date  : Pubg मोबाइल का भारत में आना तो कंफ़र्म हो गया है अब तो सिर्फ इसकी लॉन्च डेट का सामने आना बाकि है जिसका इंतजार फेंस बहुत ही बेशबरी से कर रहे है. सबकी जुबान पर बस एक ही सवाल है की pubg कब आएगा. लेकिन आपको बता दे की अभी तक krafton ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नही किया है pubg के बेन होने के बाद से ही तमाम कोशिशे की गई की कैसे भी करके गेम को वापिस लाया जाए लेकिन ऐसा करने में कम्पनी के सभी प्रयास विफल रहे. क्योंकि indian govt. ने बहुत ही कड़े नियमों की पालना के बाद pubg को भारत में लॉन्च करने की शर्त रखी थी.

new pubg mobile india launch date –

वैसे तो krafton द्वारा Official Website और Youtube Channel पर गेम के बारें में कोई कंफ़र्म डेट तय नही की गई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Battlegrounds India 10 जून को लॉन्च हो सकता है. अब आप बोलोगे की ये आपने कैसे कह दिया तो इसके पीछे भी एक खास वजह है जिसके बारें में आपको बता दे की कुछ दिनों पहले pubg गेम का नया पोस्टर सबके सामने आया जिसमें एक कार्टून pubg प्लेयर के पीछे सूर्य छिपा हुआ है जिससे की सूर्य ग्रहण के बारें में पता चलता है और आगे आने वाला ग्रहण सिर्फ 10 तारीख को है तो इसलिए इस गेम की लॉन्च डेट के बारें में अंदाजा लगाया जा सकता है की बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया 10 June को भारत में लॉन्च होगा. Read Also – WHATSAPP की नई PRIVACY POLICY 15 मई को होगी लागु, जान ले क्या होगी शर्ते

इसके अतिरिक्त कुछ जानकारी और सामने निकलकर आ रही है कि यह एक चंद्र ग्रहण की तरफ ईशारा हो सकता है क्योंकि अगला चंद्र ग्रहण 26 मई को है इसलिए यह भी हो सकता है की pubg 26 मई को लॉन्च हो रिपोर्ट्स की मानें तो krafton इस गेम का पहला ट्रेलर जल्द ही लॉन्च कर सकती है जिसे इसके ऑफिसियल youtube चेनल पर दिखाया जाएगा. कंपनी इसी महीने मई में दो Event का आयोजन करेगी जिसमें से पहले तो गेम की घोषणा थी और दूसरा इसका ट्रेलर, जो की जल्द ही लॉन्च होगा.

इसे भी पढ़े – PUBG MOBILE के अलावा BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA में क्या होगा खास और कौनसे नए बदलाव देखने को मिलेंगें ?

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version