LG Wing 5G Smartphone – आपको LG कम्पनी के प्रोडक्ट हर घर में देखने को मिल जाएंगे. यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टीवी बनाने वाली कंपनी है जिसकी शुरुआत 5 जनवरी 1947 को हुई थी. वैसे तो LG ब्रांड ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च नही करता है लेकिन जितने भी स्मार्टफोन लॉन्च करता वो क्वालिटी के मामले में एक नम्बर होते है. हम आज आपको ऐसे ही स्ट्रोंग प्रोडक्ट के बारें में बता रहे है जिसका नाम Lg Wing 5G है जो की ड्यूल स्क्रीन के साथ आता है. जिस पर बहुत ही भारी 62% की छुट मिल रही है जिससे हमारा तो यही कहना है की आपको यह फोन अवश्य ही खरीदना चाहिए.
dual screen LG Wing 5G Smartphone – स्मार्टफोन की प्राइज की बात करें तो वैसे यह तो बहुत महंगा है 80,000 रुपए का लेकिन जैसा की आपको पता है इस पर 62 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है और जिसके कारण प्राइज 50,000 रुपए कम हो जाती है अब आपको लग रहा होगा की यह टेक न्यूज़ फेक है लेकिन हमने आपको स्मार्टफोन को खरीदने की लिंक भी दी है जिससे आपको न्यूज़ की रियलिटी का पता चल जाएगा.
5G Smartphone LG Wing Features And All Specifications –
- स्मार्टफोन की खास बात तो यह है की इसमें हमें 6.8 इंच की ड्यूल Full HD+ डिस्प्ले मिलती है जिससे हम एक साथ दो डिस्प्ले का प्रयोग अलग – अलग रूप में कर सकते है.
- क्वालकॉम का 765G प्रोसेसर और 4000 mAh की बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जर मिलता है.
- स्टोरेज के रूप में यह फोन 8GB RAM और 128GB ROM के साथ आता है.
- फोन में बेक में तीन कैमरा 64MP + 13MP + 12MP के मिलते है तथा 32MP की सेल्फी मिल जाती है जिससे की फोटो की क्वालिटी बहुत ही बेहतर आने वाली है.
- मोबाइल फोन का वजन 260 ग्राम है जो की ड्यूल स्क्रीन होने के कारण हम ज्यादा भी नहीं कह सकते है.
Model | LG Wing 5G (Buy Now) |
Price | Rs. 29,999 |
Display Size | 17.27 cm (6.8 inch) |
Display Type | Full HD+ Display |
Processor | Qualcomm Snapdragon 765G Processor |
Camera | 64MP + 13MP + 12MP Rear And 32MP Front Selfie Camera |
Battery | 4000 mAh Lithium Polymer Battery |
Charger | 18W USB Type-C Fast Charger |
Weight | 260 g |
Storage | 8GB RAM / 128GB ROM and Expandable Up-to 2 TB |
Color Options | Aurora Gray, Illusion Sky |
Warranty | 1 Year Manufacturer Warranty |
Easy Payment Options | 1. No cost EMI starting from Rs. 5,000 / month 2. Cash on Delivery 3. Net banking, Credit, Debit and ATM card |
इसे भी जरुर पढ़े – BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA इस तारीख को होगा लॉन्च, खास जानकारी आई सामने