Airtel की Sim में फ्री में Caller tune सेट कैसे करे ? how to set caller tune in airtel ?

Airtel में caller tune कैसे लगाये : ये तो आपको पता होगा की एयरटेल कम्पनी की शुरुआत ‘सुनील भारती मित्तल’ ने वर्ष 1995 में की थी और आज यह कम्पनी सबसे ज्यादा यूजर्स होने की दोड़ में शामिल है। हालांकि ये भी सही है की एयरटेल से भी कुछ कंपनियां ऑफर के मामले में आगे है। उदाहरण के लिए जियो की बात करें तो उसमें हमें फ्री में कॉलर ट्यून का आप्शन मिलता है। जियो टीवी, जियो सावन, आदि फ्री में यूज़ कर सकते है। लेकिन एयरटेल भी धीरे – धीरे आगे बढ़ रहा है। कुछ समय पहले भी एयरटेल द्वारा कॉलर ट्यून का एप्प जारी किया ।

जिससे की आप फ्री में अपने मन पसंद की कॉलर ट्यून लगा सकते है। इसलिए हम आपको एप्प के बारें में पूरी जानकारी देंगे, तो आपके मन में यह सवाल है की Airtel में caller tune कैसे लगाये। हम इस सवाल का जवाब भी देंगे, और एप्प को डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस भी बतायेंगे। जिससे की आपको पता चल जाये की कॉलर ट्यून कैसे लगा सकते है।

Airtel sim में caller tune कैसे सेट करें ?

1.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहां Wynk Music सर्च करके उस App को डाउनलोड करना है ।

Wynk Music

2. एप्प को ओपन करने पर वह कुछ परमिशन मांगेगा। आपको सभी को Allow कर देना है जिससे वह ओपन हो जायेगा ।

3. अब आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनने का आप्शन मिलेगा, आपको जिस भाषा के गाने सुनना पसंद है आप उसे चुन सकते है ।

4. इसके बाद आप अपना एयरटेल का नंबर डालना होगा। जिससे की वेरिफिकेशन के लिए आपके नंबर पर OTP (one time password) आएगा। उसे एंटर करना है ।

5. अब एप्प का मुख्य पेज ओपन होगा और आपने जिस भाषा को सेलेक्ट किया था उसी भाषा के गाने आपको शो होंगे लेकिन हाँ, ऐसा नही है की आपने जिस भाषा को सेलेक्ट किया है । आप उसी भाषा की कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो, ऐसा नही है आपको जो भी गाना पसंद हो आप बस वो सर्च करें वो अपने आप आ जायेगा ।

6. गाने का नाम आ जाने के बाद उसपर क्लिक करें नीचे आपको hello tune का बटन मिल जायेगा। जिस पर क्लिक करते ही आपकी एयरटेल कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी ।

hello tune

7. क्या आपको पता है की इस एप्प का एक और फायदा है, आप जब चाहें अपनी कॉलर ट्यून बदल सकते है बिल्कुल फ्री में ।

ध्यान देने योग्य बात :-

Wynk Music एप्प के फ्री होने के साथ कुछ शर्त भी है। जैसे की आपको अपने मन पसंद की कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपके airtel नंबर पर कम से कम 129 या 149 रुपए का रिचार्ज होना चाहिए, तभी आप फ्री कॉलर ट्यून का फायदा उठा सकेंगे ।

निष्कर्ष :- इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की

  • अपने नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं ?
  • Airtel में Free CallerTune कैसे Set करें ?
  • Airtel SIM free caller tune set कैसे करना है?
  • Free airtel caller tune कैसे लगाये ?
  • Free Airtel Caller Tune kaise set kare ?
  • Airtel Sim Me Caller Tune kaise Lagaye ?

आदि के बारे में विस्तार से जाना यदि फिर भी आपका कोई डाउट बचता है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकतें है। और अपनी महतवपूर्ण सलाह भी जरुर बताएं । जय हिन्द दोस्तों…..

Read Also : इंस्टाग्राम से फोटो और विडियो डाउनलोड कैसे करें ?

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles