Airtel सिम का बैलेंस कैसे चेक करें ? all airtel ussd codes

एयरटेल कंपनी भारत की नंबर एक टेलिकॉम कंपनीयों में से एक है। हालाँकि जियो के आने के बाद इसकी काफी हद तक रेटिंग घटी है। परन्तु इन सबके बावजूद भी यह कम्पनी अपनी साख बचाने में सफल रही है। कम्पनी समय समय पर अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए काफी अच्छे प्लान लॉन्च करती है।

अगर आप भी एयरटेल यूजर्स हो और जानना चाहते हो की Airtel सिम का बैलेंस कैसे चेक करें ? तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत हेल्प फुल होने वाली है। आज हम आपको airtel sim ka balance kaise check kre के बारे में बतायेंगे एयरटेल सिम का बैलेंस चेक करने के दो तरीके है – पहला एप्प से और दूसरा ussd कोड से। दोनों ही तरीकों पर विस्तार से चर्चा करेंगे तो बने रहिये पोस्ट में …

app से बैलेंस कैसे चेक करें ?

दोस्तों अगर आप एक एंड्राइड यूजर है। तो आपको airtel की मुख्य एप्लीकेशन airtel thanks app जरुर इंस्टाल कर रखनी चाहिए। इस एप्प में आप बैलेंस के साथ साथ अन्य बहुत से फायदे उठा सकतें है, जैसे की मोबाइल का रिचार्ज करना, बिजली का बिल भरना इत्यादि के साथ साथ आप यहा अपना वॉलेट बना सकते है। जिससे आपको कोई भी लेन देन पर अच्छा खासा कैशबैक मिलेगा। साथ ही आप यहाँ से शोपिंग भी कर सकतें है। इतनी सब खूबियों के कारण मेरा तो यही मानना है की आप इस एप्प को जरुर इंस्टाल करे।

हम आपको इसी एप्लीकेशन के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करते हैं के बारे में बतातें है तो आप ध्यान से पूरी पोस्ट पढ़े।

Step 1. सबसे पहले दोस्तों आपको airtel की ऑफिसियल एप्लीकेशन airtel thanks app प्ले स्टोर से इंस्टाल करनी होगी ।

airtel thanks app

Step 2. इसके पश्चात आपको एयरटेल नंबर से इस एप्लीकेशन पर लोग इन करना होगा । आपको निचे दिखाए जा रहे स्क्रीनशॉट जेसा इंटरफ़ेस नजर आएगा ।

airtel thanks app

अब आप यहा उपर देख सकते है की कितना डाटा बचा है। प्लान की वैलिडिटी कब ख़त्म होगी। निचे बहुत सारे आप्शन है इनसे आप बहुत कुछ कर सकते है। जैसे मोबाइल रिचार्ज, किसी को पैसे भेजने हो, शोपिंग करनी हो, बिल भरना हो, रिवॉर्ड पाने हो आदि बहुत कुछ ।

Airtel all USSD Codes :

दोस्तों आपने उपर तो जान लिया की एप्प के माध्यम से केसे बैलेंस चेक करते है। अब आप ussd कोड के माध्यम से भी जान लो। इन कोड से आप आसानी से बैलेंस चेक कर सकते है। बस आपको इन्हें डायल करना है ।

  • मुख्य बैलेंस जानने के लिए : *121#
  • 2G डाटा बैलेंस जानने के लिए : *123*10# 
  • 3G डाटा बैलेंस जानने के लिए : *123*11# 
  • 4G डाटा बैलेंस जानने के लिए : *125*1541#
  • Airtel number जानने के लिए : *282#
  • Loan लेने के लिए : *141*10# or 52141
  • Value Added Service के लिए : *121*7#
  • GPRS Activate or Deactivate करने के लिए : *567#
  • Offers और Rewards के लिए : *566#
  • Hello Tunes Activate या Deactivate करने के लिए : *678#
  • Missed Call Alert Activate या Deactivate करने के लिए : *888#
  • Airtel best Offer जानने के लिए : *121#
  • DND (Do Not Disturb) Activate करने के लिए : 1909
  • कस्टमर केयर नंबर : 198
  • जानकारी पाने के लिए : 121

पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :-

  • Airtel सिम का बैलेंस कैसे चेक करें?
  • Airtel Thanks App से Airtel Balance Check कैसे करें?
  • Airtel Sim में net Balance कैसे चेक करें?
  • एयरटेल सिम बैलेंस कैसे चेक करे?
  • एयरटेल में बैलेंस चेक करने का नंबर
  • Airtel Data Balance चेक कैसे करें Ussd से?

Also Read :- Jio Sim का Net Balance कैसे चेक करें ?

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles