iQoo 9 और iQoo 9 Pro मोबाइल फोन – पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी कि iQOO कंपनी अपनी iQOO 9 Series के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है। लेकिन अब कंपनी ने खुद चीनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाईट Weibo पर इन फोन्स की लॉन्च डेट का ऐलान किया है। iQOO 9 सीरीज में दो स्मार्टफोन, iQOO 9 और iQOO 9 Pro होने वालें है ।
ये दोनों स्मार्टफोन नए साल की शुरुआत में लॉन्च होने को तैयार है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि, iQOO 9 Series के फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। आइए आपको फोन की लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है ।
iQoo 9 और iQoo 9 Pro मोबाइल फोन लॉन्च डेट
Weibo पर जारी की गई जानकारी के अनुसार iQOO अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज 5 जनवरी 2022 को चीन में लॉन्च करेगी। पोस्टर से फोन की डिजाइन का भी पता चल गया है। टीजर पोस्टर के अलावा लोकप्रिय चीनी टिप्स्टर DigitalChatStation ने भी iQOO 9 Pro की फोटो शेयर की है। इनमें वनिला iQoo 9 भी शामिल हैं। भारत में ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होंगे इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है ।
iQoo 9 और iQoo 9 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
iQOO 9 Pro में 6.78 इंच की Curved AMOLED देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा iQOO 9 की बात करें तो इसमें भी 6.78 इंच का ही डिस्प्ले मिलेगा। हालांकि, इसके डिस्प्ले का टाइप अलग हो सकता है। फोन में Samsung E5 AMOLED पैनल के साथ-साथ सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कटआउट मिलने की उम्मीद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा ।
iQOO 9 और Pro दोनों मॉडल में 4700mAh की बैटरी मिल सकती है। ये बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगी। कहा जा रहा है कि iQOO 9 Pro में यूजर्स को 50MP का प्राइमेरी कैमरा सेन्सर मिल सकता है। इसके अलावा अभी फोन्स के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है ।
इसे भी पढ़ें : 48MP सेल्फी कैमरा के साथ Tecno Camon 18 हुआ भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 14,999 रुपये