अपने मोबाइल से जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करे? जाने पूरी प्रक्रिया हिंदी में

क्या आप भी जानना चाहते है कि ईमेल आईडी कैसे डिलीट करें? तो इस आर्टिकल के जरिए आपको पूरी जानकारी हिंदी में मिलने वाली है। ऐसे बहुत से कारण होते है। जिनकी वजह से अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट करना पड़ता है। जैसे की अकाउंट का हैंग हो जाना, एक नंबर पर ज्यादा gmail account हो जाना या और भी बहुत कुछ वजह हो सकती है ।

लेकिन कुछ लोगो को अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करना है। इसके बारें में जानकारी नहीं होती है तो, वह इस पोस्ट में बताई गई ट्रिक के माध्यम से अकाउंट को डिलीट करने की पूरी प्रक्रिया के बारें में जान सकते है। इसके अलावा एक बात बहुत इम्पोर्टेन्ट है जिसे भी ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। आप जब भी gmail account को डिलीट करते है। उससे पहले उस पर बैकअप के रूप में सेव किए गये डॉक्यूमेंट, फोटो और कांटेक्ट को डाउनलोड कर लें। जिससे की आपको बाद में कोई समस्या ना हो ।

Mobile se Gmail account kaise delete kare?

Step. 1 सबसे पहले आपको मोबाइल फोन में अपने Gmail Account को login कर लेना है और फिर Gmail वाले एप्प को ओपन करना है। उसमें एक साइड में बाएँ तरफ तीन लाइन दिखाई देगी उन पर क्लिक करें ।

Gmail Account

Step. 2 तीन लाइन पर ओके करने करने के बाद बहुत सरे आप्शन दिखाई देंगे। जिनमें से आपको निचे की तरफ जाना है और अंत में Help and feedback का आप्शन मिलेगा उस पर जाना है ।

Help and feedback

Step. 3 हेल्प और फीडबैक पर जाने के बाद आपको अपने अकाउंट से सम्बन्धित पूछा जाएगा कि आप क्या हेल्प चाहते है। लेकिन आपको उनमें से Delete Your Google Account के आप्शन पर जाना है ।

Delete Your Google Account

Step. 4 अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अलग – अलग स्टेप मिलेंगे। जिनमें से आपको 3 नंबर स्टेप Delete Your Account है ।

Your Account

Step. 5 गूगल अकाउंट पर जाने के बाद आपको जो अकाउंट डिलीट करना है। उसे सेलेक्ट कर ले क्योंकि कई बार हमारे मोबाइल फोन में 2, 3 अकाउंट चल रहे होते है तो हम जिस भी अकाउंट को डिलीट करना चाहते है। यूज़ सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको Data and Privacy के विकल्प को चुनना है। जिसमें निचे जाने पर Delete a google service का आप्शन आएगा उस पर जाए ।

Delete google service

Step. 6 इतनी सारे स्टेप करने के बाद जैसे ही आप Delete a google service पर क्लिक करते है तो, आपको अंत में उस जीमेल आईडी के Password पूछे जाएंगे।जिसे आप डिलीट करना चाहते है ।

entr Password

इस प्रकार आपको अपनी आईडी के पासवर्ड लगाने के बाद एक फिर कुछ शर्त को Allow करते ही आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा ।

आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना :
  • जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें?
  • How to delete a Gmail account in Hindi
  • Mobile se Gmail account kaise delete kare?
  • Gmail Account remove Kaise Kare?
  • Delete Gmail account from phone?

निष्कर्ष : उम्मीद है कि gmail, email अकाउंट को डिलीट करने के बारे में दी गई यह जानकरी बहुत पसंद आई होगी। इस ट्रिक का प्रयोग करके आप लैपटॉप, कम्पूटर, मोबाइल या फिर किसी भी डिवाइस में से अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते है ।

Also Read : – रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन, सिर्फ 7000 रुपये में मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles