आज हम आपको vi से रिलेटेड जानकारी देने वाले है। अगर आप एक vi यूजर्स है। आपके मन में डाउट है की Vi सिम का बैलेंस केसे चेक करें? तो इसमें ज्यादा टेंशन वाली बात नही है। क्योकि आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इसी बात के बारे में बताने वाले है। तो आप हमारी यह पोस्ट उपर से निचे तक पूरी पढ़े। जिससे आप भी जान सके की Vi Sim ka Balance Kaise Check Karen.
हमने पिछली पोस्ट के माध्यम से एयरटेल और जियो के बारे में भी बता चुकें है कि उनका बैलेंस कैसे चेक करे। तो अगर आप एयरटेल या जियो यूजर्स है। तो उन पोस्ट को पढ़ सकतें है (link given below) –
VI सिम के बैलेंस के बारे में जानने के दो मुख्य तरीके है। एक एप्प के माध्यम से और दूसरा ussd कोड की सहायता से। दोनों ही तरीकों के बारे में हम चर्चा करेंगे ।
App के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करें ?
दोस्तों पहला तरीका है की एप्प के माध्यम से VI का बैलेंस कैसे चेक करे। यह बहुत आसान तरीका है। हमने नीचे स्टेप वाइज स्क्रीनशॉट के साथ बता रखा है। आप पढ़ सकते है। साथ ही दोस्तों आपको बता दूँ की अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है। तो आप USSD कोड से अच्छा vi का ऑफिसियल एप्प ही इंस्टाल कर ले। इससे आपको कई फायदे होंगे जैसे आप यहाँ से अपने व अपने दोस्तों का रिचार्ज कर सकते है। रिचार्ज करने पर 100 पर्सेंट कैशबैक भी पा सकते है ।
Step 1. सबसे पहले आपको Vi की ऑफिसियल एप्लीकेशन Vi™ App को play store से इंस्टाल करना है ।
Step 2. इसके बाद यह एप्प आपसे कुछ परमिशन को allow मांगेगी उन्हें आपको allow कर देना है ।
Step 3. अब आपको इस एप्प में अपने Vi नंबर से लोग इन करना होगा। लोग इन करने के लिए अपना Vi नंबर डाले और get otp पर क्लिक करे। इसके बाद चार अंको का otp (one time password) दर्ज करे। लोग इन पर क्लिक करते ही लोग इन हो जाएगा ।
Step 4. अब आपको निचे दिखाई दे रहे my account सेक्शन में जाना है ।
Step 5. my account सेक्शन में जाने के बाद active packs & benefits का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे ।
Step 6. आपके नंबर पर active प्लान शो होगा। इसमें आप देख सकतें है की प्लान की वैलिडिटी कितनी बची है। account में कितने पैसे है। सब कुछ आप देख सकतें है ।
VI के सभी यूएसएसडी (USSD) कोड :
दोस्तों एप्प के माध्यम से तो हमने बता दिया की बैलेंस कैसे चेक करते है। यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल नही है। सीधा – साधा कीपैड मोबाइल है। तो आप निचे दिए गये ussd codes की मदद से अपने vi नंबर का बैलेंस चेक कर सकते है । आपको बस इन कोड को मोबाइल में डायल करना है ।
Vi Service Details | USSD Codes |
बैलेंस चेक करने का कोड | *199*2*1# |
3g या 4g इन्टरनेट ऑफर्स | *111*1*3# |
2g, 3g या 4g इन्टरनेट ऑफर्स | *199*1*3# |
रिचार्ज बेस्ट ऑफर्स जानने के लिए | *199*1*7# |
Nearby vi store जानने के लिए | *111*6*2# |
Internet Usage जानने के लिए | *199*2*2# |
टोटल डाटा यूसेज जानने के लिए | *199*2*2*1# |
Daily Data Usage जानने के लिए | *199*2*2*2# |
Data Notifications बंद करने के लिए | *199*2*2*4# |
छोटा क्रेडिट के लिए | *199*3*5# |
छोटा क्रेडिट खरीदने के लिए | *199*3*5*1# |
छोटा क्रेडिट हिस्ट्री जानने के लिए | *199*3*5*2# |
vi रोमिंग रिचार्ज ऑफर्स जानने के लिए | *111*5*5# |
vi डाटा रिचार्ज ऑफर्स जानने के लिए | *111*5*6# |
छुटी हुई कॉल की जानकारी sms के माध्यम से जानने के लिए | *888*810# |
रोजाना sms चेक करने के लिए | *143# |
Unlimited Packs जानने के लिए | *199*5*2# |
कॉम्बो पैकस जानने के लिए | *199*5*3# |
Data Packs जानने के लिए | *199*5*4# |
VAS एक्टिवेट करने के लिए | *199*3*1# |
VAS डीएक्टिवेट करने के लिए | *199*3*2# |
all बैलेंस जानने के लिए | *199*2*1# |
4G स्टेटस पता करने के लिए | *199*6*2# |
Quick help पाने के लिए | *199*6*3# |
vi कस्टमर केयर नंबर | 199 |
पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :-
- Vi सिम का बैलेंस कैसे चेक करें?
- USSD Code के मदद से कैसे Vi का data balance check करे?
- App की मदद से कैसे Vi का data balance check करे?
- USSD Code से Vi का data balance कैसे चेक करे?
- VI सर्विस और कस्टमर केयर नंबर?
- Vi Ka Balance Kaise Check Kare Number
- Vi सिम का बैलेंस कैसे चेक करें?
Also Read :- Airtel की Sim में फ्री में Caller tune सेट कैसे करे ?