आज के समय में सभी लोग एक से ज्यादा सिम कार्ड यूज़ करना पसंद करते है। जिनमें से एक अपना खुद का पर्सनल मोबाइल नंबर होता है। जो कि हम किसी को देना पसंद नहीं करते है। खासकर वे लोग जो बड़े बिज़नस मेन होते है, वे एक से ज्यादा सिम का इस्तेमाल करते है। कई बार क्या होता है ना कि हमारी सिम खो जाती है या किसी कारण से बंद हो जाती है तो हमें दूसरी सिम लेनी पड़ती है ।
ऐसे में हमें पता नहीं होता है कि मेरे आधार कार्ड पर कितनी सिम चालू है और में कितनी सिम ले सकता हूँ। इसलिए यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है, क्योंकि इसके माध्यम से हम आपको सिम कार्ड के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है। उससे पहले आपको बता दें कि आजकल सिम लेना बहुत आसान हो गया है। पहले तो सिम लेने के लिए फॉर्म भरना पड़ता था और दो से चार दिन लग जाते थे। आज के समय में सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है ।
एक आधार कार्ड से कितने सिम ले सकते हैं ?
आपको सबसे पहले यह बता दे कि सिम कार्ड लेने के लिए आपकी कम से कम 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए। इसके अलावा ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) यह संस्था ग्राहकों की सुविधा के लिए बनाई गयी है और देश में सभी टेलिकॉम कंपनियों की देख रेख करती है। ताकि कोई भी टेलिकॉम कंपनी मनमानी न कर सके। इस संस्था के नये नियम के अनुसार एक आधार कार्ड पर 18 सिम ले सकते है ।
लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था पहले एक आधार कार्ड से सिर्फ 9 सिम ही ली जा सकती थी। अगर इसके अलावा कोई व्यक्ति अन्य सिम खरीदता तो वह एक्टिव नहीं होता था अब ऐसा नहीं होता है। ट्राई संस्था द्वारा लोगो की जरूरतों को देखते हुए सिम कार्ड खरीदने कि संख्या को दोगुना क्र दिया है। जिससे किसी व्यक्ति को ज्यादा Sim Card कि जरूरत है तो उसे कोई परेशानी ना आए ।
पहले से आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम एक्टिव है कैसे पता करें ?
Step.1 सबसे पहले इस जानकारी को पता करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर जाना होगा ।
Step.2 वेबसाइट पर जाने के बाद मुख्य पेज पर Get Aadhaar का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
Step.3 इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा वहां पर Download Aadhaar पर क्लिक करना है ।
Step.4 अब आपको निचे जाने के बाद View More के ऑप्शन पर जाना होगा ।
Step.5 बाद में आप Aadhaar Online Service पर जाकर Aadhaar Authentication History पर जाएं ।
Step.6 यहां पर Where can a resident chech/ Aadhaar Authentication History पर क्लिक करके निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
Step.7 लिंक पर जाने के बाद आपसे अपने आधार कार्ड के बारें में जानकारी पूछी जाएगी। जिसमें आपको अपने Aadhar Card नंबर और कैप्चा एंटर करें और Send OTP के आप्शन पर क्लिक कर दें ।
OTP भरने के बाद आपको अपने आधार कार्ड के बारें में पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आपके आधार कार्ड नंबर पर कितने सिम एक्टिव है, आपका आधार किस बैंक अकाउंट से लिंक है। इसके अलावा ओर भी बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
निष्कर्ष
आपने आज इस टेक न्यूज़ के माध्यम से एक Aadhaar Card से कितने सिम खरीद सकते है, आपके आधार से कितने नंबर चल रहे हैं, सिम कार्ड डिटेल्स ऑनलाइन इंडिया, Aap ke aadhar card par kitne sim active hai, हमारे नाम से कितनी सिम चालू है के बारें में जाना। उम्मीद करते है कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हुई होगी ।
Also Read : वीवो S10 व S10 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, मिलेगा Dimensity 1100 प्रोसेसर, 44MP सेल्फी और 108MP रियर कैमरा