सैमसंग 65 इंच एंड्रॉयड टीवी पर 49 प्रतिशत की भारी छूट

आज का बेस्ट ऑफर : इन दिनों फ्लिप्कार्ट पर बहुत से प्रोडक्ट पर काफी छुट मिल रही है जैसे की लेड टीवी, मोबाइल फोन ओर भी बहुत से गैजेट्स है जिन पर discount का ऑफर चल रहा है। आज हम आपको सैमसंग के 65 इंच एंड्रॉयड टीवी पर चल रहे बेस्ट ऑफर के बारें में बताने वाले है जिसे सुनकर आप सीधा उसे खरीदने की सोचोगे। तो चलिए 4k स्मार्ट एंड्राइड टीवी के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में जानते है।

Samsung 65 Inch स्मार्ट टीवी प्राइस :

कम्पनी सैमसंग की तरफ से आने वाली सैमसंग 65 इंच एंड्रॉयड टीवी पर Flipcart पर भारी छुट मिल रही है जिसे जानने के बाद आपसे रहा नहीं जायेगा। आपको बता दे की 65 inch Android led tv पर 49% का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे 4K लेड टीवी की प्राइस बहुत ही कम हो जाती है। जानकार हेरानी होगी की रियल Price 1,99,900 रुपये से घटकर सिर्फ 99,999 रुपए रह जाती है।

सैमसंग 65 इंच स्मार्ट टीवी स्पेसिफिकेशन :

स्मार्ट टीवी बहुत से खास फीचर के साथ आती है जिसमे की हमें Ultra HD 4K डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। डिस्प्ले का viewing angle 178 डिग्री का मिलता है। एंड्राइड टीवी के एप्प सपोर्ट की बात करें तो इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, प्राइम विडियो और जी5 जैसे एप्प चला सकते है। स्पीकर की क्वालिटी तो बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलती है जिसमे हमें 20W के ड्यूल स्पीकर डॉल्बी ऑडियो के साथ मिलते है।

Samsung 65 inch 4k android tv specifications :

ModalSAMSUNG 65 Inch (UA65RU8000KXXL) [BUY NOW]
PrizeRs. 99,999
DisplayUltra HD (4K) 3840 x 2160 Pixels
View Angle178 degree
Refresh Rate120 Hz
Operating SystemTizen
Sound Output20W , 2 Speakers
ColorBlack
Supported AppNetflix, Youtube, Disney+Hotstar, Prime Video, Zee5
Width x Height x Depth145.61 cm x 5.92 cm
Warranty 1 Year Warranty on Product
Easy Payment Options1. No cost EMI starting from Rs. 16,667/ month
2. Cash on Delivery
3. Net banking, Credit, Debit and ATM card

निष्कर्ष : आज हमने आपको samsung tv 65 inch प्राइस, samsung led tv 65 inch price in india, samsung 65 inch 4k tv price और फ्लिप्कार्ट पर चल रहे बेस्ट ऑफर के बारे में बताया। आशा है आपको यह बेस्ट ऑफर के बारें में जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। अगर अच्छी नहीं भी लगी हो तो भी कमेंट करके जरुर बताएं ताकि हम ओर सुधार कर सकें।

Also Read : नोकिया के 2 जबर्दस्त 4G फोन Nokia 110 और Nokia 105 हुए लॉन्च !

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles