Android 12 Based Google Pixel 6 5G जल्द होगा इंडिया में लॉन्च,

Android 12 Based Google Pixel 6 : गूगल ने काफी सालों के बाद भारत में एंड्राइड 12 को लॉन्च करके सबको चौंका दिया है. क्योंकि किसी ने भी यह नहीं सोचा था की एंड्राइड 12 पूरी तरह से स्टॉक एंड्राइड के साथ भारत में आएगा. और साथ ही में यह अब सभी ब्रांड के लेटेस्ट फ्लेगशिप लेवल के स्मार्टफोन में भी बहुत जल्द आने वाला है. लेकिन आज तो हम सिर्फ आपको गूगल पिक्सेल 6 5g के बारे में बता रहें है जो बहुत जल्द यानि की 27 मई को भारत में new OS एंड्राइड 12 पर बेस्ड होने वाला है. जिसके बारें में कुछ रेंडर सामने आये है की os के साथ – साथ स्मार्टफोन में और कौन – कौनसे फीचर होने वाले है.

Google Pixel 6 5G Price and Launch date In India :

गूगल ने पहले भी अपने बहुत से मोबाइल फ़ोन इंडिया में लॉन्च किये है लेकिन ज्यादा लोगो द्वारा उन्हें पसंद नही किया. इसलिए गूगल को कुछ नया करने की जरूरत थी. और तभी से गूगल कम्पनी ने ठान लिया की कुछ तो अलग करना पड़ेगा और बाद में इन्होने गूगल ने Google Pixel 6 5g को एंड्राइड 12 के साथ भारत में लॉन्च करने की घोषणा की और बता दिया की हम भी कुछ बढ़िया और जोरदार कर सकते है. और नए फोन को लॉन्च होने में ज्यादा दिन नही बचे है. यह इसी महीने 27 मई को लॉन्च किया जायेगा. जिसकी प्राइज सामने आई रिपोर्ट के अनुसार 61,999 रुपए expect की जा रही है.

Google Pixel 6 5G Specifications and Review in hindi :

  • 5g फोन में 6.4-inch का Flat display फुल hd plus रेजोल्यूशन के साथ मिलेगा. जिसमें साइड के बजल बहुत ही पतले होंगे.
  • प्रोटेक्शन के लिए फोन में आगे व पीछे दोनों तरफ Gorilla Glass 6 का सपोर्ट मिलेगा जिससे नॉर्मली गिर जाने पर कोई नुकसान नहीं होगा.
  • स्मार्टफोन में बेक में Dual Camera और In-display फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ और भी बहुत से फीचर मिलेंगे.
  • जानकारी के मुताबिक new एंड्राइड बेस्ड स्मार्टफोन वायर लेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
  • बेक में कैमरा मोड्यूल ब्रिज के रूप में होगा और साथ ही 2 कैमरा 16MP + 16MP With लेंस और फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
  • मोबाइल फोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा जो बहुत os के साथ बड़ी हाईलाइट होने वाली है.
  • रेंडर की जानकारी माने तो स्मार्टफोन डुअल टोन फिनिश के साथ आएगा. जिसमें कैमरा के ऊपर नारंगी रंग की पट्टी और उसी रंग का Google logo फोन के बीच में मिलेगा.
  • फोन में चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट के साथ फास्ट चार्जर मिलेगा और बैटरी 4500 mah की दी जाएगी.

Questions and Answers :

Q.1 What is the price of Android 12 Based Google Pixel 6? एंड्राइड 12 पर आधारित गूगल पिक्सल 6 की कीमत क्या है?

Ans. smartphone इसी महीने 27 मई को लॉन्च किया जायेगा. जिसकी प्राइज सामने आई रिपोर्ट के अनुसार 61,999 रुपए expect की जा रही है.

Q.2 Is Google pixel available in India? क्या Google पिक्सेल भारत में उपलब्ध होगा?

Ans. हाँ, गूगल पिक्सेल को बाकि कंट्री के साथ – साथ भारत में भी लॉन्च किया जायेगा.

Q.3 Is Google pixels better than iPhone? क्या गूगल पिक्सल आईफोन से बेहतर है?

Ans. इस जवाब के लिए आपको थोड़ा पीछे ले चलतें है गूगल पिक्सेल 5 ने iphone 11 को टक्कर दी थी. गूगल पिक्सेल में काफी कुछ iphone से बेहतर था. और अब कितना कॉम्पीटिशन होगा वो तो फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा.

Also Read :- आज ही घर ले आइये सबसे सस्ता एंड्राइड टीवी सिर्फ 9,999 रुपये में, 32 INCH ANDROID LED TV UNDER 10000

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles