Ubon ने लॉन्च किया 40 इंच का स्मार्ट टीवी, जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में

Ubon 40 Inches Smart Led Tv : दोस्तो त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में बहुत से लोग अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए नई चीजे खरीदते है, ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है की हम आप लोगो को हमारी टेक न्यूज़ के माध्यम से उनके बारे में बताए, तो दोस्तो एसी ही कमाल की जानकारी हम आपके लिए लेकर आये है, अगर आप लोग अपने पुराने स्मार्टटीवी से बोर हो चुके है या फिर पहली बार स्मार्टटीवी खरीदने की सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है।

जी हाँ दोस्तो हम आपको बता दे की लोग आजकल बजट टीवी ज्यादा खरीद रहे है इसलिए Ubon कंपनी ने फेस्टिवल के सीजन को देखते हुए अपना अवेटेड प्रोडक्ट 40 इंच का नया स्मार्टटीवी लांच कर दिया है, जो की एक बजट स्मार्टटीवी है. जिसके बारे में आज विस्तार से बात करने वाले है, आइये जाने Ubon 40 Inches स्मार्टटीवी के कुछ खास फीचर, विशेषताओं और प्राइज के बारें में.

Ubon 40 Inch Smart LED TV Specifications & Features

उबोन स्मार्ट टीवी में बहुत सी विशेषताए है चलिए एक एक करके सबके बारे में जानते है।

  • Ubon 40 Inches Smart Led Tv के प्राइज (कीमत) की बात करें तो यह ऑनलाइन और ऑफ़लाइन बाज़ार में ₹18,999 तय की गयी है।
  • इसमें हमें Full HD डिस्प्ले क्वालिटी दी गयी है, जिसका Resolution 1920*1080 तक दिया गया है।
  • और इसकी स्क्रीन 50Hz तक के रिफ्रैश रेट को सपोर्ट करती है।
  • स्मार्टटीवी में हमे 24W के स्पीकर दिए गये है जिससे की ऑडियो की आउटपुट क्वालिटी बहुत ही अच्छी होने वाली है।
  • इस टीवी के RAM/ROM ऑप्शन्स की बात करें तो इसमे हमें 1GB RAM और 8GB ROM का आप्शन है।
  • इसके एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 9 के ऑपरेटिंग सिस्टम में आता है।
  • और इसमे कोनेक्टविटी के लिए 2 HDMI पोर्ट्स दिए गये है जो की गेमिंग करने, ब्लू रे प्लेयर (Blu-ray player) और सेटअप बॉक्स कनेक्ट करने और टीवी में एक हैडफोन कनेक्टर भी मिलता है।
  • साथ ही कंपनी का यह भी कहना है की इस स्मार्ट टीवी को Make In India अभियान के तहत भारत में ही तैयार किया गया है।

निष्कर्ष:

यहाँ हमने आपको Ubon 40 Inches Smart Led Tv की विशेषताओं , स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी प्रदान की , उम्मीद करते है की आप इस स्मार्ट टीवी के बारे में जो जानकारी प्राप्त करना चाह रहे थे वो मिल गई होगी .

इसे भी देखें : माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किये in सीरिज के दो सबसे सस्ते स्मार्टफोन जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles