Sabse Sasta Fridge: सबसे सस्ता और अच्छा फ्रिज कौन सा है? 5 सबसे अच्छे फ्रिज 2023

Top 5 Best Refrigerators In India Hindi: देश के वातावरण के अनुसार फ्रिज हर घर की महत्वपूर्ण जरूरत बन गया है। आज के समय में हर छोटे बड़े घर में आपको फ्रिज आसानी से देखने को मिल जाता है। इस पोस्ट में हम बात करेंगे सबसे सस्ते और अच्छे फ्रिज की जो आम आदमी के बजट में भी फिट हो सके। इस पोस्ट में हमने 5 ऐसे सस्ते फ्रिज की लिस्ट तैयार की है जो आपको सस्ता और अच्छा फ्रिज खरीदने में मददगार साबित होगी।

टॉप 5: सस्ता और अच्छा फ्रिज कौन सा है?

Sabse Sasta Fridge: फ्रिज खरीदते समय हमे फ्रिज की क्वालिटी और बजट के साथ साथ कुछ अन्य बात भी ध्यान देनी चाहिए जैसे आपका परिवार कितना बड़ा है, उसी पर निर्भर करता है आपको कितने लीटर फ्रिज की जरूरत है। इसके अलावा आपका फ्रिज कितने स्टार रेटिंग वाला होना चाहिए? जितने ज्यादा स्टार वाला फ्रिज होगा वह उतनी कम बिजली की खपत करेगा।

एक बात और जो ध्यान देने वाली है वो है कंप्रेसर , अक्सर फ्रिज में 2 तरह के कंप्रेसर इस्तेमाल किये जाते है , जनरल और इन्वर्टर। जनरल कंप्रेसर कूलिंग ना हो तब तक चलता है, फिर बंद हो जाता है। इन्वर्टर कंप्रेसर ज्यादा या कम गति पर चलता रहता है और बिजली की बचत करता है।

1. Godrej 30 L Qube Personal Cooling Solution 

Godrej 30 L Qube Personal Cooling Solution

30 लीटर कैपेसिटी और Sophisticated Solid State Technology पर आधारित यह Godrej 30 L Qube फ्रिज एक व्यक्ति के लिए सही है। हॉस्टल व PG में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह बेस्ट फ्रिज है । इसकी खासियत में ड्यूल LED लाइट, एको फ्रेंडली ,इजी मेंटेनेंस, साइलेंट ऑपरेटिंग सिस्टम, 5 cm-thick PUF insulation layer, 1 इयर वोरंटी कार्ड और सस्ता प्राइस है। इस मिनी रेफ्रिग्रटर को इन्वेर्टर से भी कनेक्ट किया जा सकता है कीमत की बात करें तो अभी फ्लिप्कार्ट पर मिल रहा 5% डिस्काउंट के बाद इसे आप 7,790 रूपये खरीद सकते है

2.CANDY 165 L Direct Cool Single Door 1 Star Refrigerator

CANDY 165 L Direct Cool Single Door 1 Star Refrigerator

कैंडी कम्पनी यह फ्रिज 165 लीटर की कैपेसिटी रखता है यह फ्रिज छोटी फॅमिली या कपल के लिए बेस्ट आप्शन है। इसके फीचर की बात करें तो Stabilizer-free Operation (अलग से stabilizer लगाने की जरूरत नही है ), 1 Star, Normal Compressor, consumes less electricity(कम बिजली की खपत करता है ), Antibacterial Gasket(फंगस व फफूंदी नही लगती ), Hassle-free Cleaning (इस फ्रिज का back design कुछ इस प्रकार तैयार किया गया है की इसे साफ़ करने आसानी रहती है ) इसके अलावा एक साल की प्रोडक्ट पर वारंटी और दस साल की कंप्रेसर पर वारंटी दी गयी है।

यदि कीमत की बात करें वैसे तो इसकी कीमत 13490 रुपये है। लेकिन फ्लिप्कार्ट पर फ़िलहाल 25% का ऑफ मिल रहा है इसलिए इस फ्रिज को आप केवल 9,990 रूपये में खरीद सकते है।

3.MarQ 170 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator

MarQ 170 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator

मार्क्यू कंपनी का 170 लीटर का यह फ्रिज छोटे परिवार के लिए सही है। 2 स्टार रेटिंग वाला ये फ्रिज बिजली की 20% तक बचत करेगा। इसके अन्य फीचर में Top Freezer, Toughened Glass, Door Lock, Shelf Material, Temperature Control, Removable Gasket, Cooling Control for Every Season, Faster Ice Making, Low Global Warming Potential, No Stabilizer Required, Refrigerator Interior Light

ये सभी फीचर इस फ्रिज में आपको मिलेंगे इसके साथ ही आपको 1 साल की प्रोडक्ट पर वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर पर वारंटी भी मिलेगी। इस फ्रिज की कीमत की बात करें तो फ्लिप्कार्ट से 20% के साथ 10,290 रुपये में आप खरीद सकते है।

4.LG 204 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator

LG 204 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator

LG कम्पनी का 204 L कैपेसिटी में यह फ्रिज मीडियम साइज़ की फॅमिली के लिए सूटेबल रहेगा। 4 स्टार रेटिंग वाला ये फ्रिज 45% तक बिजली की बचत करेगा। इस फ्रिज में स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर का इस्तेमाल किया गया है। बिजली गुल होने पर इसे इन्वर्टर से भी कनेक्ट किया जा सकता है। यह 129 W बिजली की खपत करता है।

फीचर की बात करे तो Toughened Glass, Anti-Bacterial Gasket, Internal Light, Anti Rat Bite, Ice Tray, Chiller, Egg Tray, Works Without Stabilizer, Smart connect, Removable Gasket, Removable Rack, Flexible Rack, Door Lock ये सभी फीचर आपको इस फ्रिज में मिलेंगे।

फ्लिप्कार्ट से यदि आप यह फ्रिज खरीद रहे है तो आपको इस पर 29% का off भी मिलेगा। इस फ्रिज को आप डिस्काउंट के बाद 19,090 रूपये में खरीद सकते है। इसके साथ ही प्रोडक्ट पर 1साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी।

5.Voltas Beko 228 L Frost Free Double Door 2 Star Refrigerator

Voltas Beko 228 L Frost Free Double Door 2 Star Refrigerator

वोल्टास कम्पनी का 228 L कैपेसिटी में ये फ्रिज यदि आप फ्लिप्कार्ट से खरीदते है तो इस पर आपको अभी 41% का डिस्काउंट मिलेगा। वैसे तो इस फ्रिज की कीमत 35,990 रूपये है पर यह डिस्काउंट के साथ इसे आप 20,890 रूपये में खरीद सकते है।

इसके फीचर की बात करें तो Height 1467 mm, Depth 658 mm, Width 600 mm Weight 51.5 kg. Toughened Glass, Built-in Stabilizer, Removable Gasket, Flexible Rack, Top Freezer Refrigerator जैसे फीचर आपको इस फ्रिज में दिए जायेंगे।

इसके साथ ही 1 साल की प्रोडक्ट पर वारंटी दी जा रही है और 10 साल की कंप्रेसर पर वारंटी मिलेगी 2 स्टार रेटिंग के साथ यह फ्रिज 20% तक बिजली की बचत करेगा।

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles