Advertisement
Home अन्य टॉप गैजेट्स मल्टी पोर्ट वाले USB Type-C chargers

मल्टी पोर्ट वाले USB Type-C chargers

0

Multi port charger with USB Type-C : आजकल मार्केट में बहुत से ऐसे डिवाइस आने लगे है। जो टाइप c पोर्ट को भी सपोर्ट करने के साथ ही फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करतें है। जिससे की टाइप-c चार्जर की मांग बढ़ने लगी है और लोग ज्यादातर एक ऐसे एडाप्टर की तलाश करते है। जिसमें उन्हें USB Type-A व USB Type-C दोनों पोर्ट मिले, साथ ही फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने चाहिए ।

मल्टी पोर्ट USB Type-C चार्जर – स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा अब जो मोबाइल फोन लॉन्च किये जाते है। उनमें से ज्यादातर फोन्स में चार्जर को नहीं दिया जाता है सिर्फ हैंडसेट एक ही मिलता है। हमें उसके लिए अलग से चार्जर खरीदना पड़ता है। ऐसे में आप एक ऐसा एडाप्टर खरीदना चाहोगे जिससे की वह ज्यादा समय तक साथ निभाए और डिवाइस को कोई नुकसान भी ना पहुंचे ।

क्या आप Multi port type-c charger adapter की तलाश कर रहें है। जिससे आपको कोई शिकायत ना हो तो हम आपको तीन ऐसे मल्टी पोर्ट वाले USB Type-C chargers के बारें में बताने वाले है। जो आपका लम्बें समय तक आपका साथ निभाना वाले है। जिनमें से एक की प्राइज तो 500 रुपए से भी कम है। जो 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है और दूसरा 65W की चार्जिंग के सपोर्ट और तीसरा तो बहुत ही पावरफुल है। जो 100W के सपोर्ट के साथ आता है जिसकी प्राइज 4,999 है ।

मल्टी पोर्ट USB Type-C चार्जर :

1.Portronics Adapto 22

Portronics Adapto 22
  • Price – Rs. 499
  • Suitable For – Only Mobile
  • Charging Port – 2
  • Output Current – 3 A
  • Power Output – 18W
  • Domestic Warranty – 6 Months
  • Weight – 162 gram

2. Stuffcool Napoleon PD65W

  • Price – Rs. 4,499
  • Suitable For – Only Mobile
  • Charging Port – 2
  • Output Current – 3.4 A
  • Output Wattage – 65W
  • Domestic Warranty – 6 Months
  • Connector Type – USB Type C Cable

3. ICREATOR 100W

  • Price – Rs. 4,999
  • Suitable For – Only Mobile
  • Charging Port – 3
  • Output Current – 7 A
  • Output Wattage – 100W
  • Connector Type – 2 USB Type C Cable, 1 USB Type A Port

निष्कर्ष

आज आपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Best multi port USB charger India, मल्टी पोर्ट USB Type-C चार्जर, एक से ज्यादा पोर्ट वाले USB चार्जर, multi port USB Type-C charger, मल्टी पोर्ट चार्जर प्राइस इन इंडिया, Multiple USB charger adapter. इन सब के बारें में बताया। जिससे कि आपको बेस्ट टाइप C चार्जर कि तलाश है तो इनमें से खरीद सकते है ।

Read Also :- आइये जाने, इंडिया में आज तक का सबसे सस्ता 4g मोबाइल

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version