Advertisement
Home मोबाइल फोन टॉप 5 मोबाइल फोन अंडर 8000 : 5000mAh की बैटरी के साथ...

टॉप 5 मोबाइल फोन अंडर 8000 : 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन

0

बेस्ट मोबाइल अंडर 8000 : दोस्तों अपने लिए एक बजट स्मार्टफोन को चुनना बहुत ही कठिन काम है। क्योंकि मार्केट में आपको बहुत से ऐसे फोन्स मिल जाएंगे जिनमें आपको कम प्राइस में काफी बेहतरीन फीचर मिलते है। क्या आप भी 8000 तक मोबाइल की तलाश में है। जिसमें आपको 4gb रैम और बड़ी बैटरी मिले, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। क्योंकि हम आज आपको टॉप 5 मोबाइल फोन अंडर 8000 के स्पेसिफिकेशन बारें में बताने वाले है। जो 5000mAh बैटरी के साथ आते है ।

टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 8000

  1. REDMI 9i मोबाइल फोन
  2. Infinix Smart 4 Plus मोबाइल फोन
  3. realme C20 मोबाइल फोन
  4. POCO C3 मोबाइल फोन
  5. realme C21 मोबाइल फोन

REDMI 9i स्मार्टफोन प्राइस और स्पेसिफिकेशन

रेडमी 9i के price की बात करें तो, यह 7,999 रुपए में मिलता है। इतनी कम प्राइस होने के कारण भी इसमें बहुत से खास फीचर मिलते है तो आइये इसके Specification के बारें जानते है। इसमें 16.59 cm (6.53 inch) का hd डिस्प्ले मिल जाता है। मोबाइल फोन में MediaTek का Helio G25 Processor मिलता है और फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो काफी लम्बे समय तक चलने वाली है ।

REDMI 9i

स्मार्टफोन में रियर में एक कैमरा 13 मेगापिक्सेल का और फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन अपने साथ 4GB RAM और 64GB ROM (Storage) लेकर आता है मोबाइल की स्टोरेज को SD Card की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन फोन ऑपरेटिंग सिस्टम में Android 10 पर काम करता है। 5000 mAh की बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी फोन का Weight 200 ग्राम के निचे यानि की 194 gram है ।

Infinix Smart 4 Plus स्मार्टफोन प्राइस और स्पेसिफिकेशन

इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस के price की बात करें तो, यह 7,499 रुपए में मिलता है। इतनी कम प्राइस होने के कारण भी इसमें बहुत से खास फीचर मिलते है तो आइये इसके Specification के बारें जानते है। इसमें 17.32 cm (6.82 inch) का HD+ डिस्प्ले मिल जाता है। मोबाइल फोन में MediaTek का Helio A25 Processor मिलता है। फोन की मुख्य हाईलाइट इसकी बैटरी है जो की 6,000 mAh की दी गई है। जिससे की यह 6000mAh बैटरी स्मार्टफोन अंडर 8000 बन जाता है ।

स्मार्टफोन में रियर में दो कैमरे जिनमें से एक 13 मेगापिक्सेल का और एक डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन अपने साथ 3GB RAM और 32GB ROM (Storage) लेकर आता है। मोबाइल की स्टोरेज को SD Card की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन फोन में पीछे की साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। 6000 mAh की बड़ी बैटरी होने के कारण फोन का वेट 207 ग्राम है ।

Realme C20 स्मार्टफोन प्राइस और स्पेसिफिकेशन

रियलमी c20 स्मार्टफोन की Price 6,799 रुपए है जिससे की यह बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 7000 भी बन जाता है। फोन में 6.5 इंच HD+ (720×1,600 pixel) आईपीएस Display दिया गया है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो (aspect ratio) 20:9 है। फोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर पर चलता है। मोबाइल में 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को Micro SD Card की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है ।

यह एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी UI पर रन करता है। कैमरा फीचर की बात करें तो फोन में Rear side पर 8 मेगापिक्सल कैमरा का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन का weight 190 ग्राम है। साथ ही फोन के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलती है ।

POCO C3 प्राइस और स्पेसिफिकेशन

पोको सी 3 की price 7,499 रुपये है। फोन में 16.59 cm (6.53 inch) HD+ Display दिया गया है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो (aspect ratio) 20:9 है। फोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर पर चलता है। मोबाइल में 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है। इंटरनल स्टोरेज को Micro SD Card की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है ।

यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। पोको सी3 में 5,000 mAh की बैटरी है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ।

realme C21 प्राइस और स्पेसिफिकेशन

अगर आपको रियल मी ब्रांड पसंद है तो 8,000 रुपये से कम की कीमत में Realme C21 फोन भी खरीद सकते हैं। फोन 3 GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है। जिसकी कीमत 7,999 रुपये है, वहीं 4GB रैम + 64GB स्टोरेज को आप 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन में 6.5 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन Octa-Core मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI दिया गया है ।

कैमरा की बात करें, तो पिछले हिस्से पर तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, इसके अलावा इसमें आपको 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सेल के दो कैमरे ओर मिलेंगे। वहीं फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएससडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 4G LTE और 5,000 mAh की बैटरी के साथ आता है ।

निष्कर्ष

उम्मीद करतें है की आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा क्योंकि इसके माध्यम से हमने आपको बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 8000, मोबाइल फोन अंडर 8000, 5000mAh बैटरी स्मार्टफोन अंडर 8000, बेस्ट फोन अंडर 8000, सबसे अच्छा एंड्रॉयड मोबाइल कौन सा है, 6000mAh बैटरी वाले फोन, रेडमी स्मार्टफोन अंडर 8000 के बारें में पूरी जानकारी दी ।

Read Also :- itel Magic 2, itel ने भारत में लॉन्‍च किया अपना कीपैड 4G मोबाइल फोन सिर्फ 2,349 रुपये में

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version