10000 में टॉप 10 बेस्ट 4 जी स्मार्टफोन 2020

टॉप 10 बेस्ट स्मार्टफोन 10000: हेलो फ्रेंड्स आज के जमाने में रोजमर्रा की जिन्दगी में हम लोगो के लिए स्मार्ट फोन्स हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है । ऐसे में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन बाज़ार अनेक स्मार्ट फ़ोन्स से भरा पड़ा है । जिनमे से बजट स्मार्ट फ़ोन भी बहुत सारे उपलब्ध है जिससे की उपभोक्ता यह decide नहीं कर पाता है की कोनसा फ़ोन लिया जाए और लोगो के पास पसंद की भी कमी नही होती है सब लोगो की पसंद भी अलग अलग होती है. और एक स्मार्ट फ़ोन लेने से पहले बहुत से सवाल लोगो के मन में आते है. जैसे कि कैमरा कैसा होगा, Processor, बैटरी etc. ऐसे में यह निर्णय लेना मुश्किल होता है की कोनसा स्मार्ट फ़ोन लिया जाए ।

चलिए दोस्तो आप लोगो की इसी समस्या को दूर करने के लिए हम 10000 तक के स्मार्ट फोन्स की लिस्ट लेकर आये है क्योंकि कुछ लोग ऐसे भी होते है जो ज्यादा महंगे फ़ोन खरीदने में सक्षम नहीं होते है । उन लोगो की नजर हमेशा एक बजट फ़ोन पर रहती है ।

ऐसे में आप एक बजट स्मार्ट फ़ोन की तलाश कर रहे है तो आपकी तलाश आज पूरी हो जाएगी क्योंकि आप बिल्कुल सही जगह पर आये है आइये अब हम बिना किसी देरी के आज की हमारी 10000 तक के बजट स्मार्ट फ़ोन की लिस्ट के बारे में जानते है ।

टॉप 10 बेस्ट स्मार्टफोन 10000 की  कीमत में

  1. Samsung Galaxy M11

आज का हमारी लिस्ट का पहला स्मार्ट फ़ोन samsung galaxy M11 है जिसमे हमे 5000mAH की बड़ी बैटरी मिलती है और Qualcomm SDM450-F01 Octa Core Processor मिलता है जो की फ़ोन के प्राइज के हिसाब से अच्छा है । इसके साथ ही पीछे की तरफ 3 cameras मिलते है ।

Specifications 

Price ₹ 10,499
Display HD+ Display
Screen Size16.26 cm (6.4 inch)
Battery5000 mAh Lithiumion Battery
ProcessorQualcomm SDM450-F01 Octa Core Processor
Camera13MP + 5MP + 2MP Rear and 8MP Front Camera
RAM/ROM3 GB RAM 32 GB ROM | Expandable Upto 512 GB

2. Redmi 9 Prime

अब हम बात करेंगे इंडिया की नंबर one स्मार्ट फ़ोन कम्पनी के फ़ोन के बारें में जो की Redmi 9 Prime है इसमे हमे 5020 mAh Battery मिलती है जिसके साथ ही Mediatek Helio G80 octa core processor मिलता है जो कि इस फ़ोन की बड़ी हाईलाइट है । एक बात और ये हमारी लिस्ट में एक मात्र ऐसा फ़ोन है जिसमे Full HD+ Display मिलती है ।

Specifications

Price₹10,848
DisplayFull HD+ Display
Screen Size16.59 cm (6.53 inch) Display
Battery5020 mAh Battery
Processor Mediatek Helio G80 octa core processor
Camera13MP quad Rear and 8MP Front Camera
RAM/ROM4GB RAM 64GB ROM | Expandable Upto 512 GB

3. Realme Narzo 20A

इसके बाद का फोन Realme Narzo 20A जो कि अभी अभी लांच हुआ है Realme इन दिनों बहुत सारे फ़ोन लांच कर रही है जिनमे से ये भी एक है इसके अंदर हमे 5000 mAh Battery मिलती है और Processor की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 665 मिलता है ।

Specifications 

Price₹10,444
DisplayHD+ Display
Screen Size16.51 cm (6.5 inch)
Battery5000 mAh Lithium-ion Battery
ProcessorQualcomm Snapdragon 665 Processor
Camera12MP + 2MP + 2MP Rear and 8MP Front Camera
RAM/ROM4GB RAM 64GB ROM | Expandable Upto 256 GB

4. Poco M2

अब बारी है Poco के स्मार्ट फ़ोन की जो की पोको M2 है इसके अंदर हमे पीछे की तरफ 4 cameras मिलते है. जो बहुत अच्छी बात है इसके साथ ही 5000 mAh Lithium-ion Battery और MediaTek Helio G80 Processor भी दिया गया है ।

Specifications 

Price₹10,950
DisplayFull HD+ Display
Screen Size16.59 cm (6.53 inch)
Battery5000 mAh Lithium-ion Battery
ProcessorMediaTek Helio G80 Processor
Camera13MP + 8MP + 5MP + 2MP Rear and 8MP Front Camera
RAM/ROM6GB RAM 64GB ROM | Expandable Upto 256 GB

5. Realme Narzo 20

Realme का एक और स्मार्ट फोन हमारी लिस्ट में शामिल है जो कि Realme Narzo 20 है इसकी मुख्य हाईलाइट की बात करे तो इसमे हमें 6000 mAh Lithium-ion Big Battery दी गयी है और 48MP का रियर कैमरा भी मिलता है इसके साथ ही MediaTek Helio G85 Processor के साथ आता है ।

Specifications 

Price₹10,499
DisplayHD+ Display
Screen Size16.56 cm (6.52 inch)
Battery6000 mAh Lithium-ion Big Battery
ProcessorMediaTek Helio G85 Processor
Camera48MP + 8MP + 2MP Rear and 8MP Front Camera
RAM/ROM4 GB RAM 64 GB ROM | Expandable Upto 256 GB

6. Infinix hot 9

Infinix hot 9 ने भी हमारी लिस्ट में बाज़ी मारी है इसमे हमे पीछे की तरफ Quad camera Satup मिलता है और 5000 mAh Li-ion Polymer Battery तथा इसके साथ ही MediaTek का Helio P22 (64 bit) Processor मिलता है ।

Specifications 

Price₹8,999
DisplayHD+ Display
Screen Size16.76 cm (6.6 inch)
Battery5000 mAh Li-ion Polymer Battery
ProcessorMediaTek Helio P22 (64 bit) Processor
Camera13 MP + 2 MP + 2 MP + Low Light Sensor and 8MP Front Camera
RAM/ROM4 GB RAM 64 GB ROM | Expandable Upto 256 GB

7. Realme C15

अब आगे हम Realme C15 की बात करते है तो हमे इस स्मार्ट फ़ोन में 6000 mAh Li-ion Polymer की Big Battery दी जाती है और रियर में चार कैमरा मिलते है तथा सेल्फी की बात करें तो 8MP की मिलती है ।

Specifications 

Price₹10,499
DisplayHD+ Display
Screen Size16.56 cm (6.52 inch)
Battery6000 mAh Li-ion Polymer Battery
ProcessorMediatek Helio G35 Processor
Camera13MP + 8MP + 2MP + 2MP Rear and 8MP Front Camera
RAM/ROM4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 256 GB

8. Realme C3

हम 10000 तक के स्मार्ट फोन्स की बात करें तो Realme C3 कहाँ पीछे रहने वाला था इसमे हमे 5000 mAh की बड़ी Battery के साथ साथ Mediatek का Helio G70 Processor मिलता है जो की gameing के लिए बहुत अच्छा Processor है ।

Specifications 

Price₹7,999
DisplayHD+ Display
Screen Size16.56 cm (6.52 inch)
Battery5000 mAh Battery
ProcessorMediatek Helio G70 Processor
Camera12MP + 2MP Rear and 5MP Front Camera
RAM/ROM3 GB RAM 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB

9. Moto E7 plus

अब बारी है Moto E7 plus की इसमे हमे Qualcomm Snapdragon का 460 Processor मिलता है यही नहीं दोस्तो इस स्मार्ट फ़ोन में हमे Stock Android भी मिलता है जो कि बहुत अच्छी बात है इसके साथ ही 5000 mAh Battery और Rear में 48MP का कैमरा मिलता है ।

Specifications 

Price₹9,499
DisplayHD+ Display
Screen Size16.51 cm (6.5 inch) 
Battery5000 mAh Battery
ProcessorQualcomm Snapdragon 460 Processor with Stock Android Experience
Camera48MP + 2MP Rear and 8MP Front Camera
RAM/ROM4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 512 GB

10. Realme Narzo 10A

अब हम Last में बात करने वाले है Realme Narzo 10A के बारें में इसके अंदर हमे 5000 mAh Lithium-ion की Big Battery के साथ साथ MediaTek का Helio G70 (12 nm) Processor भी मिलता है और कैमरा के बारें में बात करे तो इसमे हमें Rear में 3 कैमरे मिलते है ।

Specifications 

Price₹9,999
DisplayHD+ Display
Screen Size16.56 cm (6.52 inch)
Battery5000 mAh Lithium-ion Battery
ProcessorMediaTek Helio G70 (12 nm) Processor
Camera12MP + 2MP + 2MP Rear and 5MP Front Camera
RAM/ROM4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 256 GB

बेस्ट स्मार्टफोन 10000 में

उम्मीद करते  है कि आपको हमारे द्वारा दी गई 10000 तक के बजट बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट पसंद आई होगी और जितना हो सके हमने तो अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है की कोई भी बेस्ट स्मार्ट फ़ोन छूटे नही, लेकिन फिर भी कोई ऐसा फ़ोन हो जो छुट गया हो तो आप हमें comments section में अपनी राय देकर जरुर बताए । और हम ऐसी ही कमाल की पोस्ट के साथ फिर मिलते है. तब तक के लिए Have a nice day .

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles