Tecno Pova Neo स्मार्टफोन – कंपनी ने अपने नये Tecno Pova Neo एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया गया है। जो कि बहुत ही आकर्षक फीचर और साथ आता है। टेक्नो पोवा नियो में display की बात करें तो यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जो हमारे लिए ख़ुशी की बात है क्योंकि एक बजट स्मार्टफोन में शायद ही इतनी बढ़िया डिस्प्ले मिलती है ।
इतना ही नहीं टेक्नो पोवा नियो में 6000 mAh की बैटरी भी मिलती है जो 24 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। साथ ही बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए 18 W का फ़ास्ट चार्जर भी बॉक्स के अंदर मिल जाता है। आइए अब आप लोगों को Tecno Pova Neo की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल में जानकारी देते हैं ।
Tecno Pova Neo की कीमत
टेक्नो की आधिकारिक वेबसाइट पर Tecno Pova Neo स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट (Jumia.com) पर लिस्ट है जिसकी कीमत NGN 75,100 (लगभग 13,800 रुपये) है। इस स्मार्टफोन में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिलती है। फोन Geek blue, Obsidian और Powehi कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है ।
टेक्नो पोवा नियो स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Tecno Pova Neo आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 6.8-inch का नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+(1640 x 720 pixels) रेजलूशन के साथ आता है। स्क्रीन 120Hz टच सैपलिंग रेंट और पतले बेजल डिजाइन के साथ आता है। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13MP का है। इसके अलावा फोन में एक सेकेंडरी लेंस और एक टेरीटैरी सेंसर दिया गया है ।
कंपनी ने फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें MediaTek Helio P22 दिया गया है, जो 1.8Ghz पर क्लॉक्ड है। हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन की एक बड़ी हाईलाइट बैटरी है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस Android 11 पर बेस्ड HiOS 7.6 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में फेस अनलॉक का फीचर भी मिलता है ।
Specifications :
Modal Name | Tecno Pova Neo |
Price | 13,800 |
Display | 6.8-inch HD+ display |
Resolution | 1640 x 720 pixels |
Storage | 4GB RAM + 64GB ROM |
Camera | 13MP + 2MP / 8MP Selfie camera |
Color Options | Geek blue, Obsidian and Powehi |
Processor | MediaTek Helio P22 |
Battery | 6000 mAh |
Charger | 18W Fast Charger in the box |
इसे भी पढ़े : Micromax जनवरी माह में लॉन्च करेगा अपना नया स्मार्टफोन, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स