टेक्नो अपकमिंग स्मार्टफोन इन इंडिया : tecno pova का सक्सेसर tecno pova 2 कम्पनी की तरफ से बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। जिसके बारें में मीडिया में स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी के साथ ही 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है, तो आइये Tecno Pova 2 स्मार्टफोन के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से जानते है ।
Tecno Pova 2 लॉन्च डेट इन इंडिया
भारत में टेक्नो कंपनी की तरफ से फोन की launch date के बारें में कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों की माने तो tecno pova 2 मोबाइल फोन को इसी महीने जुलाई के अंत में लॉन्च किया जा सकता है ।
Tecno Pova 2 संभावित प्राइस इन इंडिया
स्मार्टफोन के price की बात करें तो Tecno Pova 2 को हाल ही में फिलीपींस में लॉन्च किया गया है। वहां इसकी शुरुआती कीमत 7,990 Philippine Peso (लगभग 11,800 रुपये) है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसकी कीमत इससे भी कम होगी। बताया जा रहा है कि भारतीय मार्केट में फोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम होने वाली है ।
Tecno Pova 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
- Tecno POVA 2 में 6.9 इंच Full HD+ वाटर ड्राप नोच वाला डिस्प्ले मिलने वाला है ।
- मोबाइल फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। जो कि बहुत ही कमाल का प्रोसेसर है और गेमिंग करते समय आपको कोई भी समस्या नहीं आने वाली है ।
- इस फोन के दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। पहला 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है । जिसे SD Card की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है ।
- साथ ही इसमें 7000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी ।
- कंपनी के इस POVA 2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पीछे 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मेक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ लेंस के साथ एक अन्य लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा लगा है ।
- POVA 2 तीन कलर वेरिएंट Polar Silver, Power Blue और Dazzle Black में आता है ।
Specifications and features
Modal | Tecno Pova 2 |
Expected Price | Rs. 9,999 |
Display | 6.9 Inch Full HD + |
Processor | MediaTek Helio G85 |
Operating system | Android 11 |
Battery | 7000 mAh Battery With 18W Fast Charger |
Cameras | Rear – 48MP + 2MP + 2MP + 2MP , Front – 8MP |
Storage | 4GB RAM + 64GB / 6GB RAM + 128GB |
Color Options | Polar Silver, Power Blue and Dazzle Black |
निष्कर्ष
आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से टेक्नो की तरफ से लॉन्च होने वाले Tecno Pova 2 स्मार्टफोन के बारें में जाना और टेक्नो पोवा 2 की भारत में कीमत, टेक्नो अपकमिंग स्मार्टफोन अंडर 10000, Tecno Pova 2 Specifications, 7000mAh बैटरी मोबाइल फोन अंडर 10000, 48 मेगापिक्सल कैमरा स्मार्टफोन अंडर 10000 के बारें में भी जाना। उम्मीद है कि अपकमिंग स्मार्टफोन की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आई होगी ।
Also Read : ये रहे, नोकिया के जबरदस्त फीचर फोन, कीमत 2000 रुपये से भी कम