BSNL Broadband 777₹ वाले प्लान की वापसी, जाने क्या बेनिफिट्स मिलेंगे इसमें

Good News: Bsnl Broadband Plan Of 777 Rupees Relaunched But Only For New Users In India will be able to take advantage of it, Know All Benefits in Hindi.

Bsnl Broadband Plan Of 777 Rupees : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को हाल ही में सरकार की तरफ से एक रिवाइवल पैकेज दिया गया था, ताकि कंपनी की खस्ता हालत को सुधारा जा सके। जिसके चलते आज 3 दिसंबर 2019 को बीएसएनएल ने अपने  ₹777 वाले ब्रॉडबैंड प्लान को जिसे की कुछ समय पहले बंद कर दिया गया था फिर से एक्टिवेट कर दिया गया है। जिस समय कंपनी द्वारा इस प्लान को बंद किया गया था तो बीएसएनल के जितने भी ग्राहक उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। और उन्होंने इस को फिर से शुरू करने के लिए भी बीएसएनएल से मांग की थी ।

आइए जानते हैं कि  777 रूपये वाले बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान के अंदर क्या बेनिफिट्स दिया जा रहा है..

बीएसएनएल ब्रॉडबैंड के 777 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात की जाए तो इसके अंतर्गत उपभोक्ता को 50 Mbps की स्पीड और 500GB प्रति महीने डाटा प्रदान किया जाएगा. तथा डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इस प्लान की स्पीड को 50Mbps से घटाकर 2 Mbps अनलिमिटेड कर दिया जाएगा।

BSNL Broadband Rs 777 Plan Makes a Comeback With 500GB

इसके अलावा इस प्लान अंतर्गत बीएसएनएल के इस प्लान का बेनिफिट्स लेने वाले सभी उपभोक्ता संपूर्ण भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी सकते है।

BSNL Broadband के 777₹ वाले प्लान का लाभ कौन उठा सकता है ?

जानकारी के लिए आपको बता दे की BSNL Broadband 777₹ वाले प्लान का बेनिफिट्स सिर्फ नए ब्रॉडबैंड यूजर्स ही उठा सकते है । पुराने यूजर्स को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।

आपको ये भी पता होना चाहिए..

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ₹777 वाले बीएसएनल के ब्रॉडबैंड प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 6 महीने के लिए है। यानि जब आप नये ब्रॉडबैंड कनेक्शन को लेने तब से लेकर अगले 6 महीने तक 777 रूपये वाले प्लान पर बने रह सकते है ।

जैसे ही आपके 6 महीने पुरे हो जायेंगे उसके बाद आपको (600 GB CUL) प्रति महीने ₹999 वाले बीएसएनल ब्रॉडबैंड प्लान पर जाना पड़ेगा, जिसमे यूजर को 80 Mbps की स्पीड के साथ 600 GB डाटा प्रति महीने दिया जाता है और यह डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 2mbps की स्पीड रह जाती है तथा इसके भी आपको पुरे देश में अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता हैं।

इसे भी जाने : Airtel, Vodafone-Idea New Plans December: वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान महंगे हो गए हैं। जाने क्या है नये मोबाइल रिचार्ज प्लान..

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles