सैमसंग के 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 Ultra पर मिल रही है 17% की छुट

Best offer on Samsung Galaxy S21 Ultra : कुछ महीनो पहले ही भारत में सैमसंग द्वारा यह 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था जिसने मानो कैमरा की दुनिया में तबाही सी मचा दी थी क्योंकि 100X ज़ूम के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन था इसी खास फीचर के कारण यह फोन बहुत ही पसंद किया गया था क्योंकि इसने iphone 12 Max pro को टक्कर दी थी जैसा की हमने आपको पिछली पोस्ट में बताया था की इस मोबाइल फोन का iphone के साथ कम्पेरिजन भी किया गया था.

Best offer on Samsung Galaxy S21 Ultra: S सीरीज का सबसे पावरफुल फोन Galaxy S21 Ultra है. इसमें Quad Rear कैमरा Setup और 16 जीबी तक की रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं अगर आप लोग भी ऐसे फोन को खरीदना चाहते हो तो इससे बढ़िया मोका आपको नहीं मिलेगा क्योंकि इस पर 17% का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके कारण इसकी कीमत लगभग 20,000 रुपए घट जाती है इसके अलावा आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नही देना पड़ता.

Samsung Galaxy S21 Ultra Specifications and All Features –

स्मार्टफोन की खास बात यह है की इसमें हमें 108MP का मुख्य कैमरा मिलता है और सेल्फी की बात करें तो 40MP का कैमरा मिलता है और इसमें Exynos 2100 Processor मिलता है जो की बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर है और इसकी परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन होने वाली है. 6.8 inch की Quad HD+ डिस्प्ले मिलती है और 5000 mAh की बड़ी बैटरी तथा यह स्मार्टफोन 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है लेकिन चिंता की बात तो यह है की स्मार्टफोन के साथ हमें चार्जर नही मिलता है जो अलग से खरीदना पड़ेगा. मोबाइल फोन का वजन 228 ग्राम है जो की बैटरी और कैमरा के कारण बढ़ जाता है.

ModelSamsung Galaxy S21 Ultra (Buy Now)
PriceRs. 1,05,999
Display Size17.27 cm (6.8 inch)
Display TypeQuad HD+ Display
ProcessorExynos 2100 Processor
Operating System (OS)Android 10
Camera108MP + 12MP + 10MP + 10MP Rear And 40MP Front Selfie Camera
Storage Type 12 GB RAM / 256 GB ROM
Battery5000 mAh Lithium-ion Battery
Charger25W USB Type-C Fast Charging support but charger not in the box
Weight228 Gram
Color OptionsPhantom Black , Phantom Silver
Warranty1 Year Manufacturer Warranty
Easy Payment Options1. No cost EMI starting from Rs. 8,834 / month
2. Cash on Delivery
3. Net banking, Credit, Debit and ATM card

Read Also – SAMSUNG GALAXY S22 ULTRA 5G की जानकारी आई सामने, लॉन्च होगा 100X ZOOM के जबरदस्त फीचर के साथ

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles