Advertisement
Home टेक न्यूज़ Samsung galaxy S22 Ultra 5G की जानकारी आई सामने, लॉन्च होगा 100X...

Samsung galaxy S22 Ultra 5G की जानकारी आई सामने, लॉन्च होगा 100X Zoom के जबरदस्त फीचर के साथ

0
samsung galaxy s22 ultra
samsung galaxy s22 ultra

Samsung galaxy S22 Ultra 5G – सैमसंग स्मार्टफोन कम्पनी हमेशा से ही अपने फ्लेक्सिवल लेवल के स्मार्टफोन और उनके कैमरा को लेकर चर्चा में रहती है for example बात करे तो उनकी S सीरीज, इसके बारे में कोन नही जानता है अभी कुछ महीनो पहले ही Samsung Galaxy S21 Ultra को भारत में लॉन्च किया गया था जिसे फेंस ने उसकी कैमरा क्वालिटी के कारण बहुत पसंद किया था जिसमें हमें 100X का ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया था और जिसका iphone 12 Max pro के साथ Comparison भी देखने को मिला था.

galaxy S22 Ultra 5G Launch Date in india – अब कुछ दिनों से Galaxy S22 Ultra के लॉन्च को लेकर खबरें सामने आ रही हैं ऐसे में सवाल ये उठता है की Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा. तो आपको बता दे की यह फोन इसी वर्ष के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें बहुत ही हाई लेवल के कैमरे का इस्तेमाल होने वाला है रिपोर्टरों की माने तो इसमें 100X का डिजिटल ज़ूम का आप्शन मिलेगा जो की अभी लॉन्च हो चुके S21 ultra में यूज़ किया जा चूका है बाकि लगभग तो similar होगा लेकिन आने वाले इस स्मार्टफोन में कैमरा के फीचर को और भी ऑप्टिमाइज़ किया जाने वाला है.

Samsung Galaxy S22 Ultra Specifications and price in india –

galaxy S22 Ultra 5G में क्या कुछ होने वाला है खास सब कुछ आपको बताते है.

  1. आपको बता दें कि इस साल लॉन्च हुए Galaxy S21 Ultra में 100x डिजिटल जूम फीचर मिलता है Samsung का यह जूम फीचर बाकि स्मार्टफोन कंपनियों के upcoming flagship फोन्स में इस्तेमाल किए जाने वाले कैमरे को टक्कर दे सकता है.
  2. फोन लगभग Galaxy S21 Ultra से मिलता है इससे यह पता चलता है की लुक में थोड़ा बहुत चेंज किया गया है और Galaxy S22 Ultra 5G में Periscope lens का फीचर भी देखने को मिलेगा.
  3. इसमें लगातार जूम करने वाला 3x से लेकर 7x तक का ऑप्टिकल जूम फीचर मिलेगा.
  4. स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Exynos 2200 Chipset का इस्तेमाल किया जा सकता है जो की सैमसंग का खुद का प्रोसेसर है और नया भी लॉन्च किया हुआ है.
  5. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अंडर स्क्रीन सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा इससे पहले ZTE कंपनी ऐसी है जिसने इस नई तकनीक का प्रयोग अपने स्मार्टफोन में किया है.
  6. इसके अलावा Samsung Galaxy Z Fold 3 के भी जल्द लॉन्च होने की संभावना है.

अभी तक इस 5g स्मार्टफोन के बारे में इतना ही पता चल पाया है और जैसे ही और कुछ हमें पता चलता है हम आपको समय समय पर टेक न्यूज़ के माध्यम से सुचना देते रहेंगे.

इसे भी अवश्य पढ़े – APPLE MACBOOK AIR लैपटॉप पर मिल रही है भारी छुट , हुआ 15000 रूपए सस्ता

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version