Advertisement
Home टेक न्यूज़ Realme के फीचर फोन Dizo Star 300 और Dizo Star 500 जल्द...

Realme के फीचर फोन Dizo Star 300 और Dizo Star 500 जल्द होंगे लॉन्च ! मिलेगी jio phone को टक्कर

0

रियल मी ने पिछले दिनों में अपने सब ब्रांड Dizo को लॉन्च किया था। जिसमें कम्पनी बहुत से प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। अब डिजो कम्पनी के द्वारा दो मोबाइल फोंस को लॉन्च करने की बात सामने आ रही है, जो कि FCC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुए हैं। जिसमें फोंस का डिजाइन देखा जा सकता है। आपको बता दें कि डिजो कम्पनी द्वारा दो मोबाइल Dizo Star 300 और Dizo Star 500 को लॉन्च किया जाने वाला है।

Realme Dizo Star 300 और Dizo Star 500 की प्राइस

Dizo Star 500 और Dizo Star 300 फोन दोनो की कीमत 2000 रूपये से भी कम होने वाली है। इनमें से Dizo Star 500 की कीमत 1,799 रुपये है। वहीं Dizo Star 300 की कीमत 1,299 रुपये है। दोनों ही फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएंगे। हालांकि फोन की लॉन्च डेट के बारें में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

Dizo Star 300 और Dizo Star 500 का डिजाइन

Dizo Star 300 and Dizo Star 500 design
realme dizo star

मीडिया में फोन की फोटो सामने आई है। जिसमें फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। Dizo star 300 के मुकाबले dizo star 500 का स्क्रीन साइज़ बड़ा है। दोनों में ही स्क्रीन के निचे फिजिकल कीपैड मिल जाता है। डिजो स्टार 500 में बेक में सिंगल कैमरा led फ़्लैश लाइट के साथ मिल जाता है। कीपैड मोबाइल फोन में बड़ा स्पीकर ग्रिल मिलता है। जिससे कि फोन की म्यूजिक क्वालिटी बेहतरीन होने वाली है।

Dizo Star 300 और Star 500 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिजो स्टार 300 में 1.77 Inch का Display मिलने वाला है। फोन के इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32MB की स्टोरेज मिलने वाली है। इसके अलावा फोन कुल 8 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ 0.3MP का रियर कैमरा है। फोन लम्बे समय तक चलाए रखने के लिए इसमें 2,550 mAh की बैटरी है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में डुअल सिम-स्लॉट, 2G कनेक्टिविटी, 3.5mm हेडफोन जैक, एसडी कार्ड स्लॉट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

डिज़ो स्टार 500 में 2.8 inch का बड़ा डिस्प्ले है। हैंडसेट में 32MB रैम और 32MB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस डिवाइस में 0.3MP का रियर कैमरा और 1,900mAh की बैटरी दी गई है और 5W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। कनेक्टिविटी के लिए फीचर फोन में ब्लूटूथ, 2G कनेक्टिविटी, 3.5mm हेडफोन जैक, एसडी कार्ड स्लॉट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपने dizo star mobile phones price in india, dizo star 500 and 300 specifications, रियल मी न्यू मोबाइल फोंस, रियल मी मोबाइल फोन अंडर 2000, बेस्ट 4g मोबाइल फोन अंडर 2000 के बारें में बताया। उम्मीद है की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Also Read : वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo Y72 5G जल्द होगा लॉन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन !

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version