Realme C20a Smartphone – आपको ये तो पता ही होगा की रियल मी इन दिनों बहुत से स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है जिनमे कुछ फ्लेक्सिवल लेवल के होते है और कुछ बजट फोन्स होते है. सामने आई खबर के अनुसार हमें ये पता चला है की रियलमी कुछ ही दिनों में अपनी बजट स्मार्टफोन C-सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम Realme C20a होने वाला है और यह फोन इसी माह के अंत या मिड में लॉन्च हो सकता है. जिसकी मुख्य हाईलाइट इसकी 5000 mAh की बड़ी बैटरी होने वाली है.
Realme c20a price in india – भारत में Realme c20 जब लॉन्च हुआ था तो उसकी प्राइज लगभग 6,500 रुपए रखी गई थी और इस स्मार्टफोन की प्राइज उससे कम होने वाली है जो की बहुत अच्छी बात है. अगर आपको एक बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन इतने कम प्राइज में मिले तो इससे बड़ी खुशी की बात आपके लिए क्या होगी.
चलिए स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और कुछ फीचर्स के बारे में अच्छी तरह से जानते है.
स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है जैसे की फोन कितने वेरियंट के साथ लॉन्च होगा, स्मार्टफोन का वेट कितना होने वाला है लेकिन बहुत जल्द ही इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स सामने आ सकते हैं.
Known the All Specificetions and features of Realme c20a Smartphone –
- C20a स्मार्टफोन में 6.5-inch की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो Teardrop नॉच के साथ आती है.
- यह डिस्प्ले 720×1600 Pixel के HD+ resolution होने वाला है स्मार्टफोन में mediatek Helio G35 प्रोसेसर मिलता है,
- फोन में 2GB RAM 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है.
- हैंडसेट Android 11 OS पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है.
- मोबाइल में पीछे की तरफ एक कैमरा 8MP With Flash के साथ दिया गया है और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
- डिवाइस 5000mAh की बैटरी और 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता है.
Read it – Oppo A53S 5G , ओप्पो ने लॉन्च किया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन