Realme कम्पनी का अपकमिंग स्मार्टफोन 13 सितम्बर को भारत में लॉन्च होने वाला है। जिसका नाम Realme 8s 5G है। इस नए स्मार्टफोन की प्राइस और स्पेसिफिकेशन कम्पनी ने पहले ही खुलासा कर दियें है। यहाँ तक कि इसकी लॉन्च डेट के बारें में जानकारी सामने आ गई है। इस स्मार्टफोन को 13 सितम्बर को लॉन्च किया जा सकता है। आइये Realme 8s 5G के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से जानते है।
Realme 8s 5G प्राइस इन इंडिया
कम्पनी की तरफ से फोन की Price का पूर्ण रूप से खुलासा कर दया गया है। इसके अनुसार फोन को एक ही वेरिएंट 6GB + 128GB के साथ लॉन्च किया जायेगा। जिसकी कीमत 17,999 रूपये होगी ।
Realme 8s 5G का डिजाइन
सामने आई फोटो में स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो मोबाइल फोन में पीछे की तरफ साइड में तीन कैमरे मिलने वाले है। फोन में निचे की तरफ से रियल मी कम्पनी की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है और मोबाइल का बैक पॉली कार्बोनेट का बना हुआ है। इसके साथ ही फ्रंट साइड में पंच होल में सेल्फी कैमरा मिल जाता है। मोबाइल की बॉडी काफी स्लिम है। जिससे आपके हाथ में अच्छे तरह से फिट हो जाएगा ।

स्पेसिफिकेशन और फीचर
- स्मार्टफोन के Specifications की बात करें तो इसमें 16.51 cm (6.5 inch) इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलने वाला है।
- फोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला है। जो फोन की प्राइस रेंज के हिसाब से गुड प्रोसेसर है।
- फोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मुख्य कैमरा 64MP का होने वाला है। इसके अलावा 2MP का wide angle, 2MP का macro camera मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जाएगा।
- Realme 8s 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी और 33W Dart Charge की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है।
- यह मोबाइल फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट के साथ आएगा इसके अलावा Realme UI v2.0 (Based on Android 11) के साथ लॉन्च होगा ।
- इसके अलावा कम्पनी द्वारा स्मार्टफोन को दो कलर में लॉन्च किया जाएगा Universe Blue और Universe Purple ।
Realme अपकमिंग स्मार्टफोन इन इंडिया 2021
Modal Name | Realme 8s 5G |
Price | 22,999 |
Display | 6.58 Inch FHD+ LCD |
Resolution | 2400 x 1080 Pixels |
Processor | MediaTek Dimensity 700 |
Camera | Rear – 64 MP + 2 MP + 2 MP / Front – 16 MP |
Storage | 6GB RAM + 128GB ROM |
Battery | 5000mAh Battery With 33W Dart Charger |
Operating System | Android 11 |
Weight | 191gm |
Audio Jack | 3.5 mm |
Brightness | 600 nits |
निष्कर्ष:-
आज आपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने अपकमिंग स्मार्टफोन इन इंडिया, Realme 8s 5G का डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और फीचर, अपकमिंग स्मार्टफोन न्यूज़, नई लॉन्चिंग मोबाइल 2021 Realme, न्यू मोबाइल लॉन्च 2021, Realme 8s 5G लॉन्च डेट इन इंडिया, New Mobile launch 2021, सितम्बर 2021 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारें में बताया। अगर आप बढ़िया कैमरे वाला बजट 5g स्मार्टफोन खरीदने के बारें में सोच रहें है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है।
Also Read :- अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें ?
दोस्तों यही आशा करता है की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। फिर भी कोई आपका डाउट है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकतें है। पोस्ट अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ।